फतेहाबाद : स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 56वें हरियाणा स्टेट लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट में अंडर 17 क्रिकेट में पाॅयनियर कान्वेंट स्कूल फतेहाबाद की टीम ने फाइनल मैच में झज्जर की टीम को 72 रनों के शानदार अंतर से हराकर स्टेट चैंपियनशिप जीत कर न केवल स्कूल का बल्कि पूरे फतेहाबाद जिले का नाम रोशन किया है। उल्लेखनीय है कि 12अक्टूबर से झज्जर में चल रही इस प्रतियोगिता में पाॅयनियर स्कूल फतेहाबाद की टीम ने खेल प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन व लक्ष्य धधीच की कैप्टनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले मैच में यमुनानगर को 8 विकेट से, दूसरे मैच में पलवल को 174रनों से, तीसरे मैच में जींद को छह विकेट से तथा सेमीफाइनल में फरीदाबाद की टीम को भी 6 विकेट से हराते हुए फाइनल में झज्जर जिले की टीम से 72 रनों की शानदार बढ़त के साथ जीत हासिल जिले का गौरव बढ़ाया है। जिला फतेहाबाद बनने के बाद अंडर 17 क्रिकेट में पहली बार स्टेट चैंपियनशिप जीतकर इलाके का मान बढ़ाया है।
सभी खिलाड़ियों,अभिभावकों, शिक्षा विभाग, पाॅयनियर स्कूल के पूरे स्टाफ व जिला वासियों को इस शानदार उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। टीम के आज स्कूल पहुंचने पर मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विजय निर्मोही, डायरेक्टर निशांत निर्मोही ने माल्यार्पण कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। तदुपरांत टीम का ढोल नगाड़ों के साथ विजय जुलूस के साथ स्वागत किया गया । जहां मैनेजिंग डायरेक्टर विजय निर्मोही, चेयरपर्सन शीलू निर्मोही, प्रिंसिपल गीतिका महता, वाइस प्रिंसिपल मैत्री निर्मोही, डायरेक्टर निशांत निर्मोही व पूरे स्टाफ तथा सभी बच्चों ने पुष्प वर्षा कर खिलाड़ियों को स्वागत किया व उन्हें बधाई दी। सभी ने टीम को नेशनल लेवल पर होने वाले मैच में जीत के लिए शुभकामनाएं दी!!