फतेहाबाद/रतिया। इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार की नाकामी के कारण आज फतेहाबाद जिला नशे की दलदल में धंसता जा रहा है। चौटाला राज में जिस जिले को विकास के लिए पहचाना जाता था, आज सरकार की गलत नीतियों के कारण यहां का युवा नशे की गिरफ्त में आ चुका है जोकि बेहद चिंता का विषय है। इनेलो की सरकार बनने पर युवाओं को नशे से दूर करने के लिए जहां उन्हें रोजगार मुहैया करवाया जाएगा वहीं उन्हें खेलों से भी जोड़ा जाएगा। अभय सिंह चौटाला आज रतिया विधानसभा क्षेत्र के गांव अहलीसदर में ग्रामीण जनसभा को संबोधित कर रहे है। अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में निकाली जा रही हरियाणा परिवर्तन रथयात्रा मंगलवार को दूसरे चरण में फतेहाबाद जिले के रतिया विस क्षेत्र के गांवों में पहुंची। गांव अहलीसदर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों द्वारा इनेलो नेताओं का जोरदार स्वागत किया गया। गाडिय़ों के विशाल काफिले के साथ रथयात्रा में शामिल नेताओं को सभा स्थल तक लाया गया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि आज बार्डर पर लगते गांवों को नशा पूरी तरह अपनी चपेट में ले चुका है। उन्होंने इस समस्या को विधानसभाा में भी उठाया लेकिन प्रदेश सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। रोजगार न मिलने के कारण युवा वर्ग या तो नशे की तरफ जा रहा है या अपनी धरती को छोडक़र विदेशों की तरफ रूख कर रहा है। प्रदेश में कानून व्यवस्था का जनाजा निकला हुआ है। अपराधियों में कानून का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा। खासकर फतेहाबाद जिले में तो कानून नाम की कोई चीज ही नजर नहीं आ रही। लूट-खसोट, डकैती, चोरी और मर्डर जैसी घटनाएं यहां आम बात हो गई है। उन्होंने कहा कि रतिया विधानसभा क्षेत्र चौधरी देवीलाल और चौधरी औमप्रकाश चौटाला का परिवार है। यहां के लोग उनके पारिवारिक सदस्य है और हमेशा इनेलो से जुड़े रहे हैं। इनेलो ही इस क्षेत्र की खुशहाली को वापस ला सकती है। अभय चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों से केवल युवा वर्ग ही नहीं किसान वर्ग भी बेहद दुखी है। एक तरफ किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए मण्डियों में परेशान होना पड़ रहा है, धान से मण्डियां अटी पड़ी है और उसका उठान नहीं हो रहा वहीं दूसरी तरफ खाद न मिलने की वजह से किसान अगली फसल की बिजाई तक नहीं कर पा रहा है। अभय चौटाला ने कहा कि बिजली बिलों के नाम पर आम जनता व किसानों को सरकार जमकर लूट रही है। जिन घरों के बिल पहले जहां 1 हजार से कम आते थे, आज उनके बिल 5-5 हजार तक आ रहे है। इनेलो की सरकार बनते ही इस लूट को बंद किया जाएगा और नए मीटर लगवाकर प्रदेशवासियों को महंगी बिजली से राहत दी जाएगी। चौ.देवीलाल द्वारा शुरू की गई सम्मान योजना के तहत बुुजुर्गों को 7500 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। विकास के मामले में पिछड़ चुके रतिया क्षेत्र को फिर विकास की पटरी पर लाया जाएगा। जनसभा को प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी, पूर्व मंत्री रामस्वरूप रामा, जिलाध्यक्ष बलविन्द्र कैरो, पूर्व विधायक डॉ. सीताराम, वरिष्ठ नेत्री मंजू बाजीगर, महिला विंग प्रधान सुमनलता सिवाच, वरिष्ठ नेता गुरदीप गिल, पूर्व चेयरमैन अंग्रेज लाली, रमेश लाली ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता भूपेन्द्र दरियापुर, हलका प्रधान बीकर सिंह हड़ौली, शहरी प्रधान हरबंस खन्ना, युवा जिला प्रधान अजय रोहज, हलका प्रभारी अंगद ढिंगसरा, वरिष्ठ नेता अजीत गिल्लाखेड़ा, युवा इनेलो जिला प्रभारी राजेश भाकर, बलदेव दरियापुर, प्रदेश प्रवक्ता विकास मेहता, युवा नेता मोहित सिहाग, अमन शर्मा, अशोक मेहता, नंबरदार निशान सिंह औलख, राजेन्द्र ढाका, कृष्ण मांझू, कृष्ण लेगा, स. मेवा सिंह, पूर्व सरपंच राममूर्ति रोहज, जसविन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामवासी मौजूद रहे। इनेलो की हरियाणा परिवर्तन रथयात्रा आज रतिया विस के गांव अहलीसदर, भड़ोलांवाली, नागपुर, लाली, महमड़ा, चिम्मो, महमदपुर सोत्तर व भिरड़ाना पहुंची।