फतेहाबाद। एक तरफ नगरपरिषद फतेहाबाद शहर के सौंदर्यकरण पर लाखों रुपये खर्च करने के दावे कर रही है, फव्वारा चौक पर आई लव फतेहाबाद साइन बोर्ड लगाकर सौंदर्यकरण की बात कही जा रही है लेकिन दूसरी ओर नगरपरिषद के दावे शहर के प्रमुख फव्वारा चौक पर दम तोड़ देते हैं। कभी यह फव्वारा चौक शाम के समय फव्वारा चलने से शहर की शान हुआ करता था लेकिन रखरखाव के अभाव में यह चौक एक कबाडख़ाना बनकर रह गया है। शहर के युवा समाजसेवी पियुष नारंग ने फव्वारा चौक की बदहाली पर नाराजगी जाहिर करते हुए नगरपरिषद अधिकारियों से इसकी सुध लेने और चौक की मुरम्मत करवाकर यहां पर फव्वारा फिर से शुरू करने की मांग की है। पियुष नारंग ने कहा है कि शहर के मुख्य बाजार में जाने के लिए फव्वारा चौक होकर जाना पड़ता है। इस चौक के निर्माण के समय यहां शानदार फव्वारे के अलावा रंग-बिरंगी लाइटें लगाई गई थी लेकिन नगरपरिषद द्वारा इसका सही रखरखाव नहीं किया गया जिसके चलते यहां लगा फव्वारा पिछले काफी समय से बंद पड़ा है। इसके अंदर गंदगी का अंबार है। चारों तरफ फैली गंदगी के कारण कभी शहर की शान होने वाला फव्वारा चौक शहर के सौंदर्यकरण पर एक काला धब्बा बनकर रह गया है। चौक पर लगी सभी टाईलें टूटी पड़ी है। उस पर लगे पोस्टरों ने इसकी सूरत ही बिगाड़ कर रख दी है। कई सामाजिक संगठनों ने एक-दो इसकी सुध भी ली लेकिन बाद में उन्होंने भी इससे कदम पीछे खींच लिए। पियुष नारंग ने नगरपरिषद अधिकारियों से फव्वारा चौक ी सुध लेने, इस चौक की मुरम्मत करवाकर फव्वारे व इसमें लगी लाइटों को दोबारा शुरू करने की मांग की है।