फतेहाबाद। नगरपरिषद द्वारा शहर के बीघड़ रोड पर बनाए गए कम्युनिटी सैंटर आखिरकार लोगों के लिए खोल दिया गया है। यह कम्युनिटी सैंटर पिछले काफी समय से बंद पड़ा था। इसको लेकर युवा समाजसेवी पियुष नारंग द्वारा सीएम विंडो में शिकायत देकर इसे शुरू करवाने की मांग की गई थी। कम्युनिटी सैंटर को शगुन पैलेस के नाम से जाना जाएगा वहीं इसको अब शानदार ढंग से सजाकर लोगों की सुविधा के लिए खोला गया है। कम्युनिटी सैंटर के शुरू होने पर नगरपरिषद के पूर्व प्रधान विरेन्द्र नारंग के सुपुत्र एवं युवा कांग्रेस नेता पियुष नारंग ने खुशी जाहिर करते हुए इस कम्युनिटी सैंटर के शुरू होने से लोगों को रियायती दरों पर अब बेहतरीन सुविधाएं मिल सकेंगी। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में कांग्रेस सरकार द्वारा पूर्व सीपीएस प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा व तत्कालीन नगरपरिषद प्रधान विरेन्द्र नारंग के प्रयासों से शहरवासियों की सुविधा के लिए इस शानदार कम्युनिटी सैंटर का निर्माण करवाया गया था। प्रदेश में नगरपरिषद द्वारा बनाया गया ऐसा यह पहला कम्युनिटी सैंटर था। इसके बाद भाजपा सरकार आने पर इस कम्युनिटी सैंटर की रखरखाव को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया, जिस कारण यह कम्युनिटी सैंटर पिछले काफी समय से बंद पड़ा था। इसको लेकर पियुष नारंग ने सीएम विंडो में शिकायत देकर इसे शुरू करवाने की मांग की थी। इसके बाद नगरपरिषद द्वारा अब इसे खोलकर ठेके पर दिया गया है। इससे जहां नगरपरिषद की आय में इजाफा हुआ है वहीं लोगों को भी काफी सुविधा मिलेगी। पियुष नारंग ने शासन-प्रशासन से बीघड़ रोड पर छोटी नहर से लेकर डीएवी स्कूल में सडक़ को चौड़ा कर यहां पर्याप्त लाइटिंग की भी मांग की है क्योंकि इसी रोड पर कई स्कूल, गौशाला, कम्युनिटी सैंटर के साथ-साथ अब अस्पताल भी बन रहा है।