फतेहाबाद: सीमा संस्कार पब्लिक स्कूल में आज नवरात्रि उत्सव मनाया गया। इस दौरान कक्षा नर्सरी से यूकेजी तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा सीनियर विद्यार्थियों ने भी कल का प्रदर्शन किया। ब’चों ने पारंपरिक पोशाक के साथ इस आयोजन में भाग लिया। स्कूल में ब’चों के लिए डांडिया का भी आयोजन रखा गया। छात्र और छात्राओं को नवरात्रि के महत्व और अ’छाई की बुराई पर जीत के बारे में बताया गया। डायरेक्टर राघव बत्रा ने इन छोटे-छोटे आयोजनों को बहुत ही महत्वपूर्ण बताया और कहा कि आयोजन ब’चों को उनकी संस्कृति से जोड़ता है। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने माँ दुर्गा के नौ रूप धरकर कार्यक्रम में उत्साह का रंग भर दिया। इस अवसर पर चेयरमैन वेद प्रकाश बत्रा, डायरेक्टर राघव बत्रा, प्रिन्सिपल प्रियंका , निदेशक शिल्पा तथा समस्त स्टाफ़ उपस्थित रहा।