फतेहाबाद। सामाजिक बुराईयों खासकर युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त में जाने से बचाने के लिए जिले की ग्राम पंचायतें जागरूक होने लगी है। इस मुहिम में अगला नाम जुड़ा है जिले के ग्राम पंचायत अकांवाली का। सरपंच मोहन गढ़वाल के नेतृत्व में पंचायत ने गांव को नशामुक्त करने के लिए अनेक कड़े फैसले लिए है। सरपंच एसोसिएशन फतेहाबाद के प्रधान मोहन गढ़वाल की अध्यक्षता में हुई पंचायत ने फैसला लिया है कि पंचायत द्वारा गांव के युवाओं को नशे से दूर करने के लिए जहां उन्हें खेलों और शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा वहीं नशे जैसे अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। पंचायत द्वारा नशा तस्करी करते पकड़े गए युवकों की न तो जमानत करवाई जाएगी बल्कि ग्रामीणों के सहयोग से ऐसे युवाओं की पहचान कर उन्हें पुलिस के हवाले किया जाएगा। मेडिकल नशे पर लगाम कसने के लिए भी पंचायत ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है। गांव में अगर कोई मेडिकल स्टोर संचालक नशीली गोलियां, कैप्सूल या इंजेक्शन बेचते पाया जाता है तो न केवल उसे मेडिकल स्टोर को सील करवाया जाएगा बल्कि दोबारा उसे व्यक्ति को गांव में मेडिकल स्टोर चलाने नहीं दिया जाएगा। ग्राम पंचायत ने गांव के लोगों से भी पंचायत की इस पहल में सहयोग करने की अपील की है।