फतेहाबाद: स्थानीय सेठ बद्री प्रसाद डी०ए०वी० स्कूल उत्कृष्ट प्रदर्शन सिरसा में आयोजित मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं में जारी है। देशभक्ति समूह गान चतुर्थ वर्ग में टीम ने द्वितीय तथा तृतीय वर्ग में तृतीय स्थान हासिल किया है। एकल गायन वर्ग चार में पूर्वा वर्मा ने प्रथम तथा वर्ग तीन में एंजेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है । वन एक्ट प्ले में भी डी०ए०वी० ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में सेठ बद्री प्रसाद डी ए वी स्कूल की छात्राओं ने हरियाणवी नृत्य के ग्रुप तीन और चार दोनो में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। यह जानकारी देते हुए स्कूल प्रिंसिपल सुनीता मदान ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम या द्वितीय आने वाले बच्चे मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं जो राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल भवन सिरसा में आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता फतेहाबाद, सिरसा, हिसार तथा जींद आदि जिलों की सर्वश्रेष्ठ टीमें भाग ले रही हैं। इन सभी जिलों की टीमों को पछाड़ते हुए डी ए वी की टीमों ने कुल सात प्रतियोगिताओं में टॉप तीन में स्थान पाकर फतेहाबाद जिले का नाम रोशन किया है। अब ये टीमें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। स्कूल प्रिंसिपल श्री मती सुनीता मदान ने इन शानदार उपलब्धियों के लिए बच्चों, उनके अभिभावकों तथा संगीत प्रशिक्षक डॉ० अश्वनी शर्मा तथा वन एक्ट प्ले प्रशिक्षिका श्री मती प्रेरणा व श्री मती मीनू नारंग को बधाई दी तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।