फतेहाबाद। वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉक्टर वीरेंद्र सिवाच ने दीपावली मिलन के मौके पर एक प्रेस वार्ता कर प्रदेश सरकार की विफलताओं पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि बीजेपी में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है,नशा बढ़ा है बेरोजगारी में हरियाणा नंबर एक पर है, महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है, किसान विरोधी नीति को बढ़ावा मिला है, अपराध बढ़ते जा रहे हैं, धर्म व जाति की राजनीति को बढ़ावा मिला है। प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था व शिक्षा व्यवस्था बदहाल है और महिला व व्यापारी विरोधी नीति को बढ़ावा मिला है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉक्टर वीरेंद्र सिवाच ने कहा कि आज के समय में प्रदेश का हर वर्ग सरकार से दुखी हो चुका है। प्रदेश की जनता अब बदलाव चाहती है. उन्होंने कहा हरियाणा सरकार में बुराइयों के अंधकार को लगातार बढ़ावा मिला है, जिसे रोकने में हरियाणा सरकार नाकाम साबित हुई है। हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला में युवा गंभीर नशे की जद में आ रहे हैं, वहीं बेरोजगारी के कारण नशा तस्करों के जाल में फंस रहे हैं। इस मौके पर उनके साथ डॉ पवन मेहता,डॉ सतीश बंसल ,डॉ राजीव सेतिया व चिकित्सा प्रकोष्ठ के अन्य सदस्य भी मौजूद थे