रतिया: विधायक दुड़ाराम व रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा ने शनिवार को गांव ढाणी छतरियां में लोगों की समस्याएं सुनी और समस्याओं के समाधान के लिए मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना व सरकार द्वारा लागू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना उनका कर्तव्य बनता है। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को मुख्यमंत्री कार्यालय में भी पहुंचाकर उन पर संज्ञान लिया जाएगा। इस दौरान लोगों ने गांवों में पहुंचने पर विधायकों व भाजपा जिलाध्यक्ष का फूल मालाओं, बुक्के व स्मृति चिह्न देकर जोरदार स्वागत किया।
विधायक दुड़ाराम व विधायक लक्ष्मण नापा ने संयुक्त रूप से कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा जनता की भलाई करने व उनके गांव में लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए शुरू किया है। सरकार प्रत्येक गांव के विकास पर सरकार द्वारा करोड़ों रुपये खर्च कर शहरी तर्ज पर गांव का विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 9 वर्षों के कार्यकाल के अंदर सभी विधानसभा क्षेत्र में सबका साथ-सबका विकास के नारे पर विकास कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि जन संवाद कार्यक्रम के आरंभ होने से सरकार व जनता की नजदीकियां बढ़ी है। जनसमस्याओं का समाधान तत्परता से हो रहा है। सरकार ने पिछले 9 वर्षों में हरियाणा में सद्भाव, सौहार्द, समान विकास, समरसता, सहिष्णुता के साथ-साथ उन बदलावों के साक्षी रहे हैं, जिनसे हर आदमी का जीवन सरल, सुगम और सुरक्षित हुआ है। व्यवस्थाएं जब घर तक पहुंचने लगता है तो जीवन कैसे बदलता है यह सभी नागरिक अब खुशी महसूस कर रहे हैं। व्यवस्था परिवर्तन से सुशासन और सुशासन से सेवा के संकल्प के परिणामों की झलक सरकार के कार्यों में मिल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इन नौ वर्षों में अंत्योदय का संकल्प, पीएम जन आरोग्य योजना, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना, परिवार पहचान पत्र, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पीएम किसान योजना, ई-लर्निंग को बढ़ावा सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत नागरिकों तक लाभ पहुंचाया है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष बलदेव सिंह ग्रोहा, पूर्व वाइस चेयरमैन जगदीश जाखड़, एसडीएम राजेश कुमार, बीडीपीओ अनिल बिश्रोई व विकास लांग्यान, डीएसओ राजबाला, एक्सईएन देवेन्द्र कुमार व मंदीप बेनीवाल, सरपंच संजय वर्मा, मंडल अध्यक्ष निर्मल सिंह, पूर्व सरपंच जयबीर, सरपंच प्रतिनिधि अशोक कुमार, सुनील चौधरी, धर्मपाल फौगाट, बिट्टू टुटेजा, विनोद, ओमप्रकाश, वेद प्रकाश, सर्वजीत मान, महावीर, सुभाष नायक, महाराणा प्रताप सिंह, राजेंद्र, बलदेव धनपत, सहित विभिन्न गांवों के पंच-सरपंच व विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
विधायक दुड़ाराम व विधायक लक्ष्मण नापा ने गांव ढाणी छतरिया में ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, योजनाओं की दी जानकारी
Leave a comment