फतेहाबाद: फतेहाबाद में शिक्षा लोन के फाईल चार्ज के नाम पर पब्लिक हैल्थ कर्मचारी से हजारों की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। साइबर क्राइम पुलिस थाना फतेहाबाद ने बलवन्त सिंह निवासी बड़ोपल की शिकायत पर सन्नी शर्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 व 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में बलवन्त सिंह ने बताया कि वह पब्लिक हेल्थ विभाग में नौकरी करता है। उसने बताया कि उसके पास एक मोबाईल नंबर से काल आई और फोन करने वाले ने उससे कहा कि मैं आपको शिक्षा लोन दिलवा दूंगा। पीडि़त का कहना है कि फोन करने वाले शख्स से अपना सन्नी शर्मा निवासी फतेहाबाद बताया था। पीडि़त का आरोप है कि वह उपरोक्त शख्स से 30 अगस्त को बीघड़ चौक में मिला और उसने अपनी, उसके बेटे व अपनी पत्नी के आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य दस्तावेज की फोटो कॉपी उसे दी थी। आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने उससे फाईल चार्ज के नाम पर 49,500 रुपयों की मांग की। इसके बाद उसने आरोपी को गुगल पे के माध्यम से अलग अलग ट्राजेक्शन में 49,500 रुपयों की राशि भेज दी थी। आरोप है कि कुछ दिनों बाद जब उसने आरोपी से संपर्क करने की कोशिश की तो आरोपी का मोबाईल बंद मिला। बार बार संपर्क करने के बाद भी आरोपी का नंबर उसे बंद मिला। पीडि़त का आरोप है कि आरोपी ने उसे गुमराह करके 49,500 रुपयों की ठगी कर ली है। फिलहाल पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।