फतेहाबाद: विधायक दुड़ाराम ने दीपोत्सव दिवाली के शुभ अवसर पर जिला वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। साथ ही सुख-समृद्धि की मंगलकामना व्यक्त की है। उन्होंने जनता के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि दिवाली का पर्व शांति, प्रगति और समृद्धि का अग्रदूत है जो हमें आपस में मिलजुल कर खुशियां बांटने के हमारे कर्तव्य की याद दिलाता है। अपने बधाई संदेश में विधायक दुड़ाराम ने लोगों से एक सरल, सम्मानजनक और शानदार तरीके से इको-फ्रेंडली और प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि रोशनी का यह पर्व मनाते समय पर्यावरण प्रदूषण के खतरे को ध्यान में रखते हुए सभी जिलावासी सरकार व प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। उन्होंने नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कि वे प्रदूषण रहित दीपावली पर्व को मनाएं और आतिशबाजी और पटाखों से परहेज करें। विधायक ने अपील करते हुए कहा कि नागरिक स्वयं स्वस्थ रहें और अन्य लोगों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि पटाखों से फैला प्रदूषण नागरिकों के स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न बीमारियों से पीडि़त मरीजों के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। इसलिए घी के दिए जलाकर त्योहार को मनाएं