फतेहाबाद। दीपों का उत्सव दीपावली सतीश कॉलोनी स्थित अपेक्स कान्वेंट स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में रंगोली , कैंडल , दिया मेकिंग प्रतियोगिताओं के साथ नृत्य , रामायण एक्ट आदि की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रबंधक अमित मक्कड़ व प्राचार्य उमंग कक्कड़ ने मां सरस्वती व मां लक्ष्मी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। दीप प्रज्ज्वलन के साथ सर्वप्रथम गणेश वंदना की गई तथा इसके साथ ही ज्ञान की देवी सरस्वती मां की वंदना की गई। इस दौरान भगवान राम के जीवन से संबंधित झांकियां दिखाई गई जिनमें भगवान श्रीराम राजकुमार के रूप में, राम स्तुति, सीता की खोज आदि दृश्य प्रमुख थे। इस अवसर पर बच्चों द्वारा मेरे घर राम आए हैं, आई दिवाली रे आदि गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया । स्कूल प्राचार्य ने दीपावली मनाने के विभिन्न कारण बताएं , जैसे – राम द्वारा रावण का वध करके अयोध्या लौटना , विष्णु का नरसिंह अवतार धारण कर हिरण्यकश्यप का वध करना, कृष्ण द्वारा नरकासुर वध, शक्ति द्वारा महाकाली का रूप धारण कर राक्षसों का वध करना और फिर क्रोध शांत न होने पर भगवान शिव का उनके चरणों में लेटना तथा लक्ष्मी धनवंतरी व कुबेर का इसी दिन प्रकट होना है। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रबंधक व प्राचार्य द्वारा उपस्थित दर्शकों को दीपावली की बधाई दी गई।