भट्टूकलां/फतेहाबाद: पक्की नौकरी और समान काम समान वेतन की मांग को लेकर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की हड़ताल आज 37वें दिन भी जारी रही। ग्रामीण सफाई कर्मचारी कामकाज ठप्प कर भट्टूकलां के बीडीपीओ दफ्तर पर धरने पर बैठे रहे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। आज की हड़ताल की अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान रविंद्र ने की व संचालन जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील कुमार व राम भगत ने किया। धरने पर बैठे कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सुनील कुमार ने कहा ग्रामीण सफाई कर्मचारी पिछले &7 दिनों से गांवों में सफाई का काम बंद कर अपनी जायज मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं लेकिन सरकार सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को सुनने को तैयार नहीं है। बार-बार बातचीत से पीछे हटकर सरकार कर्मचारियों के आंदोलन को लंबा खींचना चाहती है। आज धरने में रुलीराम, रजनू, आशा, पार्वती, बिमला, प्रताप, सिंगा राम, विद्या देवी, अमित, शिम्बु राम, राधा कृष्ण, रणबीर, नानक, बिमला, रमेश, विजय, रिशपाल, सुरजीत, छबील दास, सनी, रघुवीर सहित काफी संख्या में सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।