भूना: आजीवन कारावास की सजा काट रहे दोषियों की रिहाई का झांसा देकर दोषियों के रिश्तेदार से लाखों रुपए ठगने का मामला सामने आया है। मामले में भूना पुलिस ने राधेश्याम निवासी गांव नाढोडी की शिकायत पर विनोद निवासी गांव नाढ़ोडी, विनोद कुमार निवासी कैथल हाल निवासी गांव दहमन, विनोद निवासी राजीव कालोनी कैथल के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी, 406, 420 व 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में राधेश्याम ने बताया कि उसका एक रिश्तेदार व अन्य हत्या के मुकदमें में आजीवन कारावास की सजा काट रहे है। उसने बताया कि उसके गांव का रहने वाला विनोद सर्वो”ा न्यायालय में वकील था। उसे उसके रिश्तेदारों के मुकदमें में पुरी जानकारी थी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उपरोक्त तीनों आरोपियों ने उसके रिश्तेदार व अन्य को रिहा करवाने के नाम पर उससे 18 लाख 92 हजार की ठगी की है। पीडि़त का आरोप है कि आरोपियों के संबंध हिसार जेल में कार्यरत कांस्टेबल के साथ भी है। पीडि़त का आरोप है कि उपरोक्त आरोपियों ने उसके रिश्तेदार को रिहाई के नाम उससे धोखाधड़ी की है और पैसे मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी दे रहे है। शिकायकर्ता का दावा है कि उसके पास आरोपियों से बातचीत की रिकार्डिंग है और जरूरत पडऩे पर वह रिकार्डिंग को पेश कर सकता है।