फतेहाबाद। युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग, हरियाणा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव में फतेहाबाद के मनोहर मैमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कॉलेज का नाम रोशन किया है। इस युवा महोत्सव में एमएम कॉलेज ने कुल 10 इवेंटस में से 5 इवेंट्स में बाजी मारी। इस शानदार प्रदर्शन पर एमएम कॉलेज प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन आत्मप्रकाश बत्रा, प्रधान राजीव बत्रा, उपप्रधान अशोक तनेजा, सचिव विनोद मेहता एडवोकेट, कोषाध्यक्ष कैलाश बत्रा व एमएम कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने अव्वल रहे विद्यार्थियों व उनकी प्रतिभा को निखारने वाले कॉलेज के मेहनती स्टाफ को बधाई दी है। राजीव बत्रा ने कहा कि जिला स्तरीय यूथ फेस्टीवल में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेते हुए एमएम कॉलेज के विद्यार्थियों ने यह साबित कर दिया कि प्रतिभा के मामले में इस कॉलेज के विद्यार्थी किसी से पीछे नहीं है। प्रिंसीपल डॉ. गुरचरण दास ने बताया कि इस जिला स्तरीय यूथ फेस्टीवल में जिले के विभिन्न कॉलेजों व शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने भाग लिया था। एमएम कॉलेज विद्यार्थियों के विद्यार्थियों ने भी टीम संयोजक डॉ. मीनाक्षी कोहली, लिटरेरी व फाइन आर्ट संयोजक प्रो. ज्योति नागपाल, प्रो. प्रीत व प्रो. भारती के नेतृत्व में 10 इवेंटस में अपनी प्रतिभागिता दर्ज करवाई। यूथ फेस्टीवल को लेकर ओवरआल इंचार्ज रही डॉ. मीनाक्षी कोहली के प्रोत्साहन व म्यूजिक विभाग से सावन व नितिन सचदेवा द्वारा करवाई गई शानदार तैयारियों की बदौलत गु्रप फोक डांस, ग्रुप फोक सोंग, सोलो फोक सोंग में जहां कॉलेज के विद्यार्थियों ने पहला स्थान हासिल किया वहीं सोलो फोक डांस में भी कॉलेज के विद्यार्थी प्रथम स्थान पर रहे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा एक्सटेम्पॉर प्रतियोगिता में कॉलेज के विद्यार्थी द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। पोस्टर मेकिंग में एमएम कॉलेज ने तीसरा स्थान हासिल किया। मोटा अनाज से रेसिपी बनाने की प्रतियोगिता में भी कॉलेज की टीम प्रथम व द्वितीय स्थान पर रही। बता दें कि इस दो दिवसीय यूथ फेस्टीवल का शुभारंभ जिला उपायुक्त अजय सिंह तोमर द्वारा शुक्रवार को किया गया था। शनिवार को समापन अवसर पर अतिथियों ने एमएम कॉलेज के विद्यार्थियों को सम्मानित किया।