फतेहाबाद/जोइया: 15 दिसंबर को होने जा रहे जिला बार एसोसिएशन पदाधिकारियों के चुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए एडवोकेट एसएस थिंद ने बताया कि बैठक में सहायक चुनाव अधिकारी एडवोकेट सीताराम बैनिवाल, विकास शर्मा, नवीन नारंग, कुलदीप मांजू, लवप्रीत मेहता, मनजीत काजला, वीरेन्द्र कुमार उपस्थित रहे। चुनाव अधिकारी ने बताया कि बार प्रधान, उपप्रधान, सचिव, सहसचिव, वित सचिव व लाईब्रेरियन पद के लिए नांमाकन पत्र 28 नवंबर से 30 नवंबर तक भरे जा सकते है। नांमाकन पत्रों की जांच पड़ताल 1 दिसंबर को होगी। नामांकन पत्र 2 दिसंबर तक वापिस लिए जा सकते है। नामांकन पत्र दोपहर 12 बजे 2 बजे तक भरे जा सकते है। चुनाव के लिए मतदान 15 दिसंबर को सुबह साढे नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा। मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना के तुरंत बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। नामांकन कार्यक्रम घोषित होते ही प्रधान, उपप्रधान व सचिव पद के लिए संभावित प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। सहसचिव, वित सचिव व लाईब्रेरियन पद के लिए केवल एक संभावित उम्मीदवार का नाम सामने आया है।