नागपुर: ग्राम पंचायत नागपुर के जलघर में गुरु पर्व के मौके पर ग्राम पंचायत की तरफ से गुरु पर्व कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच अनिता रानी ने की। कार्यक्रम के दौरान एक सभा का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी पंच, ग्रामीण, सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर ने भाग लिया। इस दौरान सभी ने मिलकर गांव के जल घर की साफ सफाई की और पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार शर्मा चंद लाली ने कहा कि जल घर गांव का सर्वोच्च उत्तम स्थान होता है जहां से हर घर में पीने का शुद्ध पानी पीने के लिए जाता है। इसलिए किसी भी पंचायत का इस प्रकार से किसी भी पर्व को गांव के जल घर में मनाना एक सराहनीय कदम है। कनिष्ट अभियन्ता अमनदीप सिंह ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत जिले की सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छ जल मुहैया करवाया जायेगा। पीने के पानी से संबंधित जो भी समस्याएं हैं उन सभी समस्याओं को चिह्नित करके तुरंत प्रभाव से ठीक किया जाएगा। इस दौरान सरपंच अनीता रानी ने कहा कि विभाग के सहयोग से गांव के घर-घर जाकर उन घरों को भी चिह्नित करेंगे जिन घरों में पीने के पानी के नलों पर बंद करने वाली टेप नहीं लगी हुई, ताकि उन सभी घरों में टेप लगवाई जा सके और जिन घरों में पीने का पानी नहीं पहुंचता उन घरों में पीने का पानी पहुंच सके। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे इस कार्य में जन स्वास्थ्य विभाग की टीम का सहयोग करें ताकि पानी का व्यर्थ बहना रोका जा सके और लोगों को पीने के लिए स्वच्छ जल मुहैया हो सके। इस अवसर पर कनिष्ट अभियन्ता छोटू राम, जिला परिषद सदस्य प्रवीन, खंड संयोजक विक्रम सिंह, संजीव कुमार, प्रदीप कुमार, ओम प्रकाश, बागू राम, नंद लाल, बलदेव नंबरदार, डॉ. पूर्ण सिंह, ब्लॉक समिति सदस्य कस्तूरा देवी, काला राम पंच, मानक राम, बिमला देवी, ममता, मोनिका रहेजा, वीना रानी, नीलम रानी, अंकुश कुमार, विमाजीत कौर, लाजवंती, परमजीत कौर आदि मौजूद रहे