फतेहाबाद/जोइया: जिला बार एसोसिएशन चुनाव के लिए आज नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन उपप्रधान पद के लिए एडवोकेट अनिल सोलरा व सुधा रानी ने अनेक साथी अधिवक्ताओं के साथ अपने अपने नामांकन पर दाखिल किए। अनिल सोलरा ने चुनाव अधिकारी एसएस थिंद, चुनाव अधिकारी एडवोकेट सीताराम बैनिवाल, लवप्रीत मैहता, कुलदीप मांजू विरेन्द्र कुमार व मनजीत काजला को अपना नामांकन पत्र सौंपा। वहीं सचिव पद के लिए एडवोकेट छोटू राम ने अपने साथी वकीलों के साथ नामांकन पत्र भरा। सहसचिव पद के लिए सचिन बंसल ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर एडवोकेट प्रेम परमजीत कौर, प्रदीप जांगड़ा, नरेश शर्मा, पवन टांडी, अनिल सक्सेना, अनिल गोदारा, सुरेन्द्र कांगडा, जसप्रीत कौर, संदीप श्योराण सहित अनेक अधिवक्तागण मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि 1 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल होगी और 2 दिसंबर तक नामांकन पत्र वापिस लिए जा सकते है, जबकि चुनाव 15 दिसंबर को होंगे। मतदान संपन्न होने के तुरंत बाद मतगणना करके चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। आज नामांकन पत्र प्रक्रिया समाप्त होने के साथ ही चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है।