टोहाना। हरियाणा के विकास एवं पंचायती मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा है कि गांव के विकास से ही विकसित भारत का सपना साकार होगा। राज्य सरकार ने ग्रामीण विकास की रूपरेखा तैयार की हैं। गाँव का विकास अब गली-नाली के निर्माण तक सीमित नहीं है। गांव के चहुँमुखी विकास के लिए नौ सूत्री कार्यक्रम पर काम शुरू किया गया हैं। विकास एवं पंचायत मंत्री गांव जमालपुर शेखा में आयोजित ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम में नागरिकों से 2047 तक भारत को पूर्ण ‘विकसित और आत्मनिर्भर’ राष्ट्र बनाने का संकल्प भी दिलाया। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले विधार्थियों, किसानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में करवाए जाने वाले विकास कार्यों में ग्राम सभा की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा केंद्र की सरकार द्वारा संचालित जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्रामीण एवं दूरदराज के क्षेत्रों में हर घर नल-हर घर जल उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। शहरों की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सभी प्रकार की मुलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए उनके द्वारा नौ सूत्रीय कार्यक्रम बनाया गया है। उन्होंने कहा कि पहले गांवों का विकास गली, नाली तथा चौपाल तक सीमित रखा गया, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और गांवों का विकास शहरों की तर्ज पर किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की योजना सिरे चढ़ गई हैं। डोर-टू-डोर अभियान चलाकर कचरा कलेक्शन किया जा रहा है तथा हेल्थ वेलनेस सेंटर जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।