फतेहाबाद: फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में बुधवार को दिव्यांग जनों के मेडिकल बनवाने के लिए कैंप लगाया गया लेकिन पेंशन व अन्य कार्यों के लिए मेडिकल बनवाने आए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कैंप में मेडिकल बनवाने आए दिव्यांग जनों का कहना है डॉक्टरों की कमी के कारण उनका मेडिकल नहीं बन पा रहा है। इससे उन्हें पेंशन व अन्य कार्यों के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। वहीं कुछ दिव्यांगों का कहना था कि वह तीन माह से मेडिकल बनवाने के लिए अस्पताल के चक्कर लगा रहे है। दिव्यांगजनों का कहना था कि वह घर का सारा जरूरी कार्य छोड़कर मेडिकल बनवाने आते है लेकिन यहा आने पर उन्हें पता चलता है कि कभी डॉक्टर छुट्टी पर है तो कभी बताया जाता है कि टे्रनिंग पर गए है। ऐसे में वह दर दर की ठोकरे खा रहे है।