फतेहाबाद: सर्दी के मौसम में बढ़ती धुन्ध, कोहरा व खराब मौसम के कारण दृश्यता कम होने को मध्यनजर सड़क हादसों को रोकने के दृष्टिगत फतेहाबाद पुलिस द्वारा वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। पिछले सर्द मौसम के दिनों में धुंध के कारण हुए सड़क हादसों को गंभीरता से लेते हुए एसपी आस्था मोदी द्वारा वाहन चालकों से धुंध के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतने व सावधानी से वाहन चलाने का आह्वान किया है। धुंध व कोहरे के दौरान सुरक्षित सफर व सड़क हादसों को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का आह्वान किया गया है। जिला पुलिस द्वारा धुंध व कोहरे के मौसम को मध्यनजर रखते हुए वाहन चालकों से सफर के दौरान विशेष सावधानी रखने तथा वाहनों को एक दूसरे से सुरक्षित दूरी बनाए रखने के लिए वाहन चालकों को विशेष सावधानी रखने तथा यातायात नियमों का दृढ़ता से पालन करने का आह्वान किया गया है।
पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी द्वारा आगामी धुंध के मौसम में यातायात को सुरक्षित व बाधा रहित चलाए रखने के सबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए है। उन्होंने कहा कि धुंध व कोहरे मौसम में सफर के दौरान सावधानी रखने से वाहन चालक न केवल स्वयं बल्कि अन्य लोगो को भी सुरक्षित रख सकता है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में कोहरे व धुंध के कारण सड़कों पर दृश्यता कम होती जा रही है। उन्होंने बताया कि धुंध व कोहरे के मौसम में एहतियात बरतने व सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने से न केवल वाहन चालक स्वयं को बल्कि दूसरों को भी सुरक्षित रख सकेंगे। इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा भी समय-समय पर चालकों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए सेमिनार किए जा रहे है लोगों को यातायात नियमों बारे जागरूक किया जा रहा है। पुलिस द्वारा जगह-जगह जाकर गाड़ियों व ट्रैक्टर ट्राली आदि पर भी रिफ्लेक्टर टेप लगाई जा रही है।
———————