फतेहाबाद/जोइया: जिला बार एसोसिएशन के प्रधान, उपप्रधान व सचिव पद के लिए मतदान जारी है। मतदान सुबह साढ़े 9 बजे शुरू हो गया था और शाम 4 बजे वोटिंग संपन्न हो गई। कुल 701 में से 656 वकीलों ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान प्रक्रिया की बकायदा वीडियोंग्राफी भी की गई। चुनाव अधिकारी एसएस थिंद, सहायक चुनाव अधिकारी एडवोकेट सीताराम बैनिवाल, विकास शर्मा, कुलदीप मांजू, विरेन्द्र कुमार, लवप्रीत मैहता, नवीन नारंग व मनजीत काजला ने बताया कि इस बार 5 बूथ बनाए गए है ताकि मतदाता आराम से वोट डाल सके। मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना के तुरंत बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे और विजेताओं को जीत का प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा। आज जिला बार एसोसिएशन में चुनाव को लेकर वकीलों में काफी गहमागहमी देखी गई। नए अधिवक्ता मत डालने के बाद काफी खुश नजर आ रहे थे। वहीं चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के समर्थक अपने उम्मीदवार के हक में मतदान करने की अपील कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि प्रधान पद के लिए एडवोकेट प्रदीप बैनिवाल व एडवोकेट दिनेश गेरा में आमने सामने की टक्कर है। वहीं सचिव पद के लिए एडवोकेट कमलेश वशिष्ठ, एडवोकेट रोहताश बिश्नोई व एडवोकेट छोटूराम के बीच तिकोणीय मुकाबला है। उपप्रधान पद के लिए एडवोकेट सुधा रानी व एडवोकेट अनिल सोलरा के बीच सीधा मुकाबला है।