रतिया, 20 दिसंबर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मुंशीवाली व बहबलपुर गांव में पहुंचने पर जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष बलदेव सिंह ग्रोहा व नागपुर मंडल अध्यक्ष निर्मल सिंह ने शिरकत कर प्रशासन द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन किया व मौके पर मौजूद सभी लोगों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य देश को विकसित राष्ट्र बनाना है और आर्थिक तौर पर मजबूत करना है। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद के तहत जिला के गांवों में हर दिन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान गांव मुंशीवाली विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में पंचायत समिति चेयरमैन केवल कृष्ण मेहता ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों का निरीक्षण कर लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने प्रगतिशील किसानों, छात्रों व सव्य सहायता समूह में सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया और मौके पर ही लोगों के राशन कार्ड व बुढ़ापा पेंशन बनाई गई। जिलाध्यक्ष बलदेव सिंह ग्रोहा व मंडल अध्यक्ष निर्मल सिंह ने ग्रामीणों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के घर द्वार पर पहुंचकर उन्हें योजनाओं की जानकारी दे रही है और लाभार्थियों की पहचान कर उन्हें लाभान्वित कर रही है।उन्होंने नल से जल कनेक्शन, शौचालय, आयुष्मान योजना के तहत नि:शुल्क इलाज, मुफ्त राशन, उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम फसल बीमा योजना, पीएम स्वनिधि योजना, स्वामित्व योजना सहित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाले लाभों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि आज घर द्वार पर ही अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। जिलाध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने बिना खर्ची बिना पर्ची के लोगों को रोजगार दिया ओर पहले की सरकार अपने रीस्तेदारों व चहेतो को नौकरी लगवाती थी। इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्य अतिथियों का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।
इस अवसर पर सरपंच एसोसिएशन प्रधान अरविंद सिहाग, यात्रा विधानसभा संयोजक शिवदयाल गढ़वाल, शिव जोधा, चेयरमैन प्रतिनिधि गुरतेज सिंह, एसडीओ अंचल जैन, विकास ठकराल, एबीपीओ रणधीर सिंह, बीआरसी कुलदीप सिंह, सरपंच संकुतला, गुरप्रीत सिंह, प्रतिनिधि राकेश कुमार, महामंत्री राज कुमार, ब्लाक समिति सदस्य रमेश कुमार, बलजिंदर सिंह, संजीव नागपुर, पूर्व सरपंच दलविद्रं सिंह, सुनील आलड़िया, सतबीर सैन, जोगींद्र सिंह, सतबीर मोंगा, कुलदीप सिंह, बलराज सिंह, हांसपुर बगीचा सिंह, गुरमंगत सिंह सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे