फतेहाबाद: उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने जिलावासियों से अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह में बढ़ चढकऱ भाग लेने की अपील की है। 22 व 23 दिसंबर को स्थानीय पंचायत भवन प्रांगण में जिला स्तरीय गीता महोत्सव का आयोजन करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्रीमद भगवत गीता कला है, विज्ञान है तथा बेहतर जीवन यापन करने के बारे में प्रेरित करती है। इसलिए नागरिक गीता महोत्सव में ‘यादा से ‘यादा संख्या में भाग ले। उपायुक्त ने कहा कि 22 दिसंबर को हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो एवं किसान कल्याण प्राधिकरण के चेयरमैन सुभाष बराला मुख्यातिथि होंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता रतिया के विधायक श्री लक्ष्मण सिंह नापा करेंगे। उन्होंने बताया कि 2& दिसंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली मुख्यातिथि होंगे। दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टॉल लगाकर नागरिकों को केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ-साथ रक्तदान शिविर, निशुल्क आंखों की जांच शिविर लगाया जाएगा और जरूरतमंदों को चश्मे भी वितरित किए जाएंगे। उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में रेडक्रॉस सोसायटी, स्वास्थ्य विभाग, बिजली निगम, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, बागवानी विभाग, आयुष विभाग, पशुपालन विभाग, चुनाव कार्यालय, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, रोजगार विभाग, जीओ गीता, स्वामी निर्दोष सेवा ट्रस्ट, ब्रह्मकुमारी आश्रम, समाज कल्याण व कल्याण विभाग, अखंड भारत सेवादल, उद्योग विभाग, सूक्ष्म एवं लघु उद्योग विभाग, एलडीएम, हैफेड, विश्व हिंदू परिषद, आरोग्य भारती, स्वामी सदानंद प्रणामी गोसेवा चेरिटेबल ट्रस्ट, स्वयं सहायता समूह, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, जन स्वास्थ्य तथा कृषि विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित करती स्टॉलें लगाई जाएगी