फतेहाबाद, 25 दिसंबर। सुशासन दिवस के अवसर पर स्थानीय लघु सचिवालय सभागार में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में पंचकूला में आयोजित मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने क्रिड विभाग के जन सहायक एप व मेरा परिवार मेरी सरकार, डोनेशन के लिए सीएम रिलिफ फंड, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए ट्रांसफर ड्राइव पोर्टल का लॉंच किया। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश वासियों को शुभ संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं व विभिन्न प्रकार की सेवाओं का लाभ प्रदेश वासियों को दिया जा रहा है। सीएम विंडो पर प्राप्त शिकायतों में से अधिकतर का समाधान किया गया है। सीएम विंडो पोर्टल से नागरिकों के समय व धन की बचत हुई है। नागरिकों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़े। जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में हरियाणा के विकास एवं पंचातय मंत्री ने नागरिकों को पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी व क्रिसमस दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि हर रोज सुशासन दिवस के रूप में ही मनाए और मानव सेवा के लिए कार्य करे। लोगों को कल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ मिलने में देरी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन सुदृढ़ व्यवस्था बनाए ताकि नागरिकों को सुशासन मिले। अधिकारी-कर्मचारी अपने कत्र्तव्यों का पालन ईमानदारी व निष्ठा से निभाते हुए जनहित के लिए कार्य करे। नर सेवा ही नारायण सेवा है। इसलिए निस्वास्र्थभाव से जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाए। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की जीवन शैली से हम सभी नागरिकों को प्रेरणा लेनी चाहिए तथा समाज व राष्ट्र के नव निर्माण में अपनी अह्म भूमिका निभाए। कैबिनेट मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार मामले में जीरो टॉरलेंस नीति सुशासन का ही लक्ष्य है। इसके लिए सभी अधिकारी, कर्मचारी तथा नागरिक पूर्णरूप से सहयोग करें। प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की स्पष्ट नीति है कि भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शासन व प्रशासन में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने ई-टेंडरिंग और डिजीटल माध्यमों को अपनाया है। सरकार ने सुशासन और पारदर्शिता को लाने के साथ-साथ लोगों को योजनाओं का लाभ देने की घोषणाएं की है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लागू की गई घोषणाएं समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ देने वाली है। उन्होंने कहा कि सरकार का ध्येय अंत्योदय की भावना के साथ चलते हुए सभी लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने की है। उन्होंने कहा कि सरकार पिछले साढ़े नौ वर्षों से सुशासन के अपने संकल्प को पूरी ईमानदारी से निभा रही है। वर्ष 2014 में अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सुशासन दिवस की शुरुआत कर जो संकल्प लिया था उसे लगातार निभा रहे हैं तथा पारदर्शी शासन व्यवस्था दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है। यह अपने आप में एक पावन दिवस है और सुशासन दिवस मनाने के लिए आज से बेहतर कोई अवसर नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि जनता को अधिक पारदर्शिता से अधिक लाभ मिल सके। नागरिक अब घर बैठे ही हरियाणा सरल पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सेवाएं लेने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। प्रदेश सरकार ने ई डिजिटल भारत से कदम से कदम मिलाते हुए सरल पोर्टल शुरू किया। सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए अब कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं। हरियाणा के नागरिक किसी विभाग से संबंधित समस्या, शिकायत या अन्य काम के लिए कंप्यूटर या मोबाइल पर ही काम करवा रहे हैं। अब इंटरनेट के माध्यम से सरकारी कार्यालयों के साथ लेनदेन करने की सुविधा मिल रही है। सरल मंच आपको डिजिटल इंडिया के दृष्टिकोण के साथ संरेखित रहते हुए फेसलेस, पेपरलेस और कैशलेस सेवा वितरण मॉडल के माध्यम से सुविधा प्रदान करता है। सरल को सर्विस प्लस फ्रेमवर्क पर विकसित किया गया है। इन ई-सेवाओं से आम जन का जीवन बहुत आसान हुआ है। कैबिनेट मंत्री श्री बबली ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के ओजस्वी और कुशल नेतृत्व में देश और प्रदेश ने विकास और तरक्की की एक नई इबारत लिखी है। आज प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा चल रही है और जन-जन को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। सुशासन दिवस पर नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा कि वे सरकार की हर सेवा और योजना का लाभ उठाएं और अपना जीवन सरल करें। सुशासन दिवस के अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने उपायुक्त कार्यालय की शिकायत शाखा, शिक्षा विभाग तथा पीओ जगदीश दलाल को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर स्मृति चिह्न व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने महिला एवं बाल विकास के सौजन्य से मौके पर 17 आंगनबाड़ी वर्कर को मोबाइल फोन वितरित किए। उन्होंने कहा कि जिला में सभी आंगनबाड़ी वर्कर व सुपरवाइजर को ये मोबाइल फोन वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर उपायुक्त अजय सिंह तोमर, जिप सीईओ अजय चोपड़ा, डीएसी संजय बिश्रोई, एसडीएम राजेश कुमार, सीटीएम सुरेश कुमार, डीईओ दयानंद सिहाग, डीएफओ राजेश कुमार, डीएफएससी विनीत जैन, सीएमओ डॉ. सपना गहलावत, डीआईओ रमेश शर्मा, आयुष अधिकारी डॉ. धर्मपाल पूनिया, मेजर डॉ. शरद तुली सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग से आंगनबाड़ी वर्कर मौजूद रही