फतेहाबाद। हिसार मण्डल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकान्त जाधव ने आज गाँव मताना सहित जिले के दस गावों को ड्रग्स मुक्त घोषित किया। मताना गाँव के पंचायत घर में आयोजित नशा मुक्ति कार्यक्रम में एडीजीपी ने ज़िला के गाँव मताना ,कुम्हारिया, भोडा होशनाक, ढाणी ठोबा, ढाणी चानन, खान मोहम्म , बनावाली सोत्त , सिरढान, गिल्लाखेड़ा और बनावली को नशा मुक्त होने की घोषणा की ।इस अवसर पर ग्राम की पंचायतों ने एडीजीपी ने पंचायतों को ड्रग मुक्त अवार्ड से नवाजा । इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्रीकांत जाधव ने कहा कि लोगों की दृढ़ इ’छाशक्ति और आत्मबल के कारण आज फतेहाबाद के दस गाँव नशा मुक्त गाँव बन चुके हैं। इन गावों के युवाओं ने ख़ुद को पढ़ाई और खेलों से और यहाँ के बड़ों ने ख़ुद को काम-धंधे व खेती-बाड़ी से जोड़कर नशे को अलविदा करने का संकल्प किया है और दूसरे गावों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बने है। उन्होंने कहा कि नशा नाश की जड़ है। यह न सिर्फ़ व्यक्ति बल्कि पूरे परिवार और समाज को विनास के रास्ते पर ले जाता है। जो उम्र दुनिया को कुछ कर दिखाने की है यदि इंसान को उस उम्र में नशे की बुरी लत लग जाए तो उसका और उसके परिवार के साथ साथ पूरे समाज का पतन होने लगता है। नशे के विरुद्ध लड़ाई लंबी है सबको एकजुट होकर इसके खिलाफ लडऩा होगा। इस अवसर उप पुलिस अधीक्षक जयपाल सिंह, शहर थाना प्रभारी ओमप्रकाश,निहाल सिंह कामरेड, रणसिह कामरेड , जोगिन्द्र सिंह, महेन्द्र वर्मा , डॉक्टर सुमित वर्मा, डा0 अमन वर्मा, करतार सिंह, इन्द्र सिंह, प्यारे लाल, होशियार सिंह, डॉ0 रमेश वर्मा, रणधीर मताना , पालाराम शास्त्री , नरेश शास्त्री राधेश्याम , कमल पच , सुदेश पंच, प्रदीप बैनीवाल प्रधान बार एसोसिएशन फतेहाबाद , सीताराम पूनिया सरपंच खजूरी जांटी प्रधान ब्लाक फतेहाबाद , जादूगर एमएस सम्राट , राजेश शास्त्री प्रधान शहीद भगत सिंह युवा संगठन मताना, कमलेश वशिष्ठ एडवोकेट सचिव. फतेहाबाद , एडवोकेट सुधा रानी उप प्रधान बार एसोसिएशन फतेहाबाद , हरदयाल सिंह, ईश्वर सिंह सरपंच एवं प्रधान कुम्हार महासभा फतेहाबाद ,पवन वर्मा नशा मुक्त, रामनिवास वर्मा सहित गांव के हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे