फतेहाबाद। बिजली मंत्री की बिजली कर्मचारियों के साथ मांगों पर बनी सहमति की वायदा खिलाफी, 11 केवी फीडरों की फ्रेंंचाइजी, केंद्र व रा’य सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ बिजली कर्मचारियों ने कार्यकारी अभियंता कार्यालय फतेहाबाद के बाहर धरना दिया और जमकर नारेबाजी की। धरने की अध्यक्षता ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन के यूनिट कैशियर प्रेम वर्मा ने की। धरने का संचालन सचिव रामनिवास शर्मा ने किया। धरने में फतेहाबाद, रतिया, भट्टू व बड़ोपल से कर्मचारी शामिल हुए। धरने के बाद पदाधिकारियों ने कार्यकारी अभियंता संदीप मेहता को बिजली मंत्री हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा व उन्होंने कर्मचारियों को आश्वासन दिया जल्द बिजली मंत्री को भेज दिया जाएगा। धरने को विष्णु बिश्नोई, विनोद गोदारा, भाल सिंह, महेंद्र घोडेला, सुरेश कुमार, विकाश शर्मा, कुलदीप बिजारणियां, मलकीत सिंह, छवि कुमार, सतपाल सिंह, कश्मीर सिंह, संजय कुमार आदि ने सम्बोधित किया व सरकार की नीतियों की आलोचना की।