फतेहाबाद। नगर परिषद प्रधान राजेंद्र सिंह खिंची ने सोमवार को वार्ड नंबर 26 में नगर परिषद अधिकारी कर्मचारियों और जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ सतपाल रोहज को साथ लेकर जनसमस्याएं सुनी। इस दौरान वार्ड वासियों ने बताया कि यहां पर सफाई व्यवस्था दुरस्त करवाई जाए। लाइटें भी खराब है जो कि कई दिन से बंद है। सीवरेज बंद होने के कारण ओवरफ्लो की समस्या रहती है। नगर परिषद प्रधान ने अधिकारियों को सफाई और लाइट व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। जो लाइटें खराब है उन्हें बदला जाएं। वार्ड में सफाई कर्मचारी समय पर सफाई करें और कोताही न बरतें। जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ सतपाल रोहज ने आश्वासन दिया कि सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या नहीं होने दी जाएगी। इस दौरान नगर परिषद एमई नरेंद्र पंवार, जेई लोकेंद्र, स्ट्रीट लाइट मम्मत इंचार्ज हरीश कुमार, पार्षद कपिल खत्री, सुरेंद्र डिंगवाल, प्रेमप्रकाश ठेकेदार, सफाई दरोगा पवन कुमार और वार्ड निवासी सोनू रेहान, रिंकू अरोड़ा, अजय कुमार मौजूद रहे। लोगों को संबोधित करते हुए नगर परिषद प्रधान राजेंद्र सिंह खिंची ने कहा कि बजट की कोई कमी नहीं है। शहर के सभी वार्डों में समान रूप से काम करवाया जाएगा। लोगों को मूलभूत समस्याओं के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। वह नगर परिषद कार्यालय में शिकायत दर्ज करवा सकते है। नगर परिषद अधिकारी और कर्मचारी समय पर निपटाएंगे।