फतेहाबाद, 8 जनवरी। अपराधियों पर अंकुश लगाने और अपराधियों की धरपकड़ को लेकर जिला पुलिस ने सोमवार को जिला भर में सीलिंग प्लान के तहत नाकाबंदी की गई और बाहर से आने वाले हर वाहन की गहनता से जांच पड़ताल की गई। पुलिस ने इस दौरान छोटे-बड़े 2094 वाहनों को चेक किया गया। नाकाबंदी के दौरान वाहनों के कागजात अधूरे पाए जाने पर 112 वाहनों का चालान किया जबकि 1 वाहनों को इंपाउंड भी किया गया। इस दौरान जिला भर में जगह-जगह पर नाके स्थापित किए गए थे। नाकों पर पुलिस ने वाहनों को बारीकी व गहनता से चेक किया। इस दौरान पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के साथ-साथ अवैध गतिविधियां करने वालों पर भी पुलिस की नजर रही। नाकाबंदी के दौरान सभी थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज, पीसीआर, राइडर व जिले भर के काफी संख्या में पुलिस कर्मचारी एवं अधिकारी गस्त पर रहे। पुलिस अधीक्षक श्रीमती आस्था मोदी के निर्देशानुसार सोमवार सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक जिला में सीलिंग प्लान के तहत नाकाबंदी की गई।