फतेहाबाद। खेतों से मिट्टी उठाने का कार्य करने वाले लोगों ने आज सरकार के नियमों के विरोध में आज लघु सचिवालय पहुंचकर रोष प्रदर्शन किया तथा अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा। ऑल हरियाणा अर्थ मुरथ एसोसिएशन के सदस्यों ने डा. निर्मल सिंह के नेतृत्व में यहां विरोध प्रदर्शन किया तथा उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर उनकी मांगे सरकार तक पहुंचाने की अपील की। प्रतिनिधि मंडल ने मिट्टी उठान के कार्यों में विभागों द्वारा की जा रही मनमानी का कड़ा विरोध जताया। इस मौके पर ट्रैक्टर-ट्राली चालकों के साथ कई जमीदार व किसान भी शामिल रहे। मीडिया को जानकारी देते हुए डा. निर्मल सिंह ने बताया कि एसोसिएशन के जुड़े लोग खेतों से मिट्टी उठाने का काम करते हैं। सभी लोगों ने भारी लोन पर टैक्टर ट्राली, जेसीबी इत्यादि मशीनें ली हैं, तोकि मिट्टी उठान का कार्य अपना परिवार चला सकें। लेकिन हरियाणा सरकार द्वारा खेतों से मिट्टी उठान के लिए कड़े नियम व कानून बनाए गए हैं, साथ ही सिंचाई विभाग, विजिलेंस व खनन विभाग को इसमें इन्वोल्व कर दिया है। जिस कारण मिट्टी उठाने वाले कामगारों, मिट्टी उठवाने वाले जमीदारों व तथा मिट्टी मंगवाने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है, क्योंकि सरकार के नियमानुसार मिट्टी उठाने के लिए कई परमिशन लेनी पड़ती है, जिसके लिए हम लोगों को कई कई दिन तक अफसरों के चक्कर काटने पड़ते हैं। वहीं अधिकारी भी छोटी छोटी बात पर लाखों रुपये का जुुर्माना तक ठोक देते हैं। इसी के विरोध में आज प्रदेश भर में ऑल हरियाणा अर्थ मुरथ एसोसिएशन अपने अपने स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर अपनी शिकायत रख रहे हैं। हमारी मांग है कि मिट्टी उठाने के कार्य को खनन विभाग से बाहर किया जाए। जिस किसान की जमीन की मिट्टी उपजाऊ नहीं रह जाती, उसे उठाने में ना तो किसान को हर्ज है और ना ही उठाने वाले को, तो विभाग द्वारा इसमें हस्ताक्षेप करने का मतलब नहीं होना चाहिए।