फतेहाबाद। हरियाणा सरकार द्वारा राज्य की सभी गौसेवा आयोग से पंजीकृत गौशालाओं को चारा खरीद हेतू दूसरी किस्त प्रदान की जा रही है, जिसके तहत फतेहाबाद विधानसभा की 40 गौशालाओं को मकर सक्रांति पर्व पर चारा खरीद हेतु अनुदान वितरण समारोह का आयोजन फतेहाबाद व भुना ब्लॉक की 23 गौशालाओं को गांव धांगड़ की गौशाला तथा भट्टू कलां ब्लॉक की 17 गौशालाओं को भट्टू कलां गौशाला में विधायक दुड़ाराम ने चेक वितरित किए।
विधायक दुड़ाराम ने फतेहाबाद विधानसभा की कुल 40 गौशालाओं को 16093250 रुपये के चेक चारा खरीद हेतु वितरित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक दुड़ाराम ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा चारा खरीद हेतु बजट बढ़ा कर दिया गया है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द ही गौशालाओं के सहयोग के लिए चारा खरीद हेतु अनुदान की एक ओर किस्त जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गोसेवा को लेकर सजग है। सरकार द्वारा गौ सेवा आयोग के बजट में दस गुणा बढ़ोतरी की गई है जोकि अब यह बढक़र 400 करोड़ रुपये हो गया है। प्रदेशभर की गौशालाओं के लिए करोड़ों रुपये की धनराशि वितरित की जा रही है। गौ प्रबंधन समिति तथा क्षेत्र के नागरिकों ने मुख्यातिथि का जोरदार स्वागत किया।