फतेहाबाद/जोइया: पटवारियों व कानूनगो के कार्य बहिष्कार व धरना प्रदर्शन के दो दिन और बढ़ जाने से आमजन के राजस्व संबंधि विभिन्न कार्य लटक गए है। इसकी वजह से तहसील कार्यालय में रजिस्ट्रियां ना के बराबर हो रही है। आमजन के रिहायशी, जाति सहित अन्य प्रमाण पत्र भी नहीं बन रहे है क्योकि पटवारी व कानूनगो के धरना प्रदर्शन की वजह से वैरिफिकेशन का कार्य नहीं हो रहा है। लघु सचिवालय के बाहर चल रहे पटवारी व कानूनगो के धरना प्रदर्शन ने आज सर्व कर्मचारी संघ के भूपा सिंह भड़ोलावाली सहित अन्य पदाधिकारी पहुंचे। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के जिला प्रधान सुरेश पटवारी ने बताया कि एसोसिएशन की केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर धरना प्रदर्शन 16 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। धरना प्रदर्शन पर पृथ्वी सिंह कांकड, वीर सिंह, बलबीर सिंह, अमर सिंह बिश्नोई, सतीश कुमार, प्रेस प्रवक्ता मंगतराम कानूनगो, विजय सिंह, रवि, सीता राम, सुभाष चंद्र, शेर सिंह, प्रभुराम, मोहन लाल, गुरनाम सिंह सहित जिलेभर के पटवारी व कानूनगो उपस्थित रहे।