फतेहाबाद : आज दिनांक 20 जनवरी को फतेहाबाद नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी। अयोध्या में 22 जनवरी को हो रहे प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर नगर वासियों का उत्साह शोभा यात्रा में देखते ही बन रहा था। शोभा यात्रा गीता मंदिर से आरम्भ होकर पपीहा पार्क से लाल बत्ती चौक से मुख्य सडक़ से जवाहर चौक से मुख्य बाज़ार से होते हुए गीता। मंदिर पर समाप्त हुई। इस यात्रा में राहुल गिरि जी महाराज, आनंद योगानन्द जी, शांत योगानन्द जी, स्वामी सत्यादेवंद जी संत सानिध्य तथा पंडित राकेश शर्मा एवं पंडित चरणजीत शर्मा, पंडित महेंद्र शर्मा एवं पंडित सचिन शास्त्री, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के फतेहाबाद के नगर माननीय नगर संघ चालक राहुल जी साथ रहे। शोभा यात्रा में कलश, राम दरबार, कीर्तन सहित विविध झांकियाँ मुख्य आकर्षण था। बाज़ार में यात्रा को लेकर ज़बरदस्त उत्साह था, स्थान-स्थान पर जय श्री राम के उदघोष से शहर गुंजायमान हो रहा था था नागरवासियों से पुष्पवर्षा करके यात्रा का स्वागत किया । पाँच हज़ार से अधिक राम भक्त इस यात्रा में राम नाम की ध्वजा लेकर भजनों पर झूम रहे थे। प्राण-प्रतिष्ठा अभियान के जिला संयोजक अधिवक्ता संदीप टांटीया जी ने बताया कि इस से पहले नगर में अयोध्या से आये अक्षत (पीले चावल) घर-घर जाकर निमंत्रण दिया गया। जिसमें शहर के सभी मंदिरों में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सामूहिक रूप से लाइव देखा जाएगा। 21 जनवरी शाम को पपीहा पार्क के सामने एक दीपक राम जी के नाम कार्यक्रम होगा जिसमें 21 हज़ार दिये जलाए जाएँगे व भजन संध्या का आयोजन होगा। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर शहर को लडिय़ों से सजाया हुआ है और रामभक्तों ने भी दिवाली मनाने की तैयारी कर ली है। जैसे-जैसे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का समय नज़दीक आता जा रहा है, लोगों में उत्साह बढ़ता ही जा रहा है। शोभा यात्रा में नगर के विविध संगठनों ने भाग लिया। आरएसएस के जिला कार्यवाह डॉ. शैलेंद्र जी, सह जिला कार्यवाह दिनेश जेवलिया जी , नगर कार्यवाह रवींद्र आहूजा जी, के. के. अरोड़ा तथा प्राण प्रतिष्ठा अभियान के सह संयोजक नरेश बिंदल जी व मोहन जी भी शामिल रहे।