फतेहाबाद। फतेहाबाद प्रेस क्लब का दल आज अपने धार्मिक दौरे के लिए फतेहाबाद से पाकिस्तान के रवाना हुआ। क्लब के अध्यक्ष विजय मेहता के नेतृत्व में रवाना हुआ यह दल आज रात तक अमृतसर दरबार साहिब पहुंचेगा, जहां कल प्रात: दरबार साहिब में माथा टेककर पाकिस्तान के लिए रवाना होगा और वहां श्री करतारपुर साहिब के दर्शन भी करेगा। धार्मिक यात्रा के लिए क्लब अध्यक्ष विजय मेहता, महासचिव कपिल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश भट्ट, अनिल गोयल, कोषाध्यक्ष विनोद शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार जगदीश रावी, संजय आहुजा, जितेंद्र मोंगा, नरेंद्र मदान, राजेंद्र राजपूत, विनोद अरोड़ा, सन्नी ग्रोवर, सतीश खटक, लिंकन गिल्होत्रा लकी, मुकेश नारंग रवाना हुए। जहां जेजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र लेगा व क्लब के बाकी सदस्यों ने उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फतेहाबाद प्रेस क्लब का दल आज सर्वप्रथम मोगा पहुंचा, जहां आम आदमी पार्टी के युवा प्रदेशाध्यक्ष एवं धर्मकोट से विधायक दविंद्रजीत सिंह लाड्डी ने जोरदार स्वागत किया। यहां पर विधायक लाड्डी के साथ प्रेस क्लब ने चाय पर चर्चा भी की। शाम को क्लब के सदस्य अमृतसर में जलियांवाला बाग की विजिट करेंगे, माता दुर्गियाना मंदिर के दर्शन करेंगे, जिसके बाद दरबार साहिब में भी माथा टेकेंगे। रात को अमृतसर के विधायक डॉ.इंद्रबीर सिंह निज्जर के साथ भी चाय पर चर्चा का कार्यक्रम रहेगा।चाय पर चर्चा करते हुए विधायक दविंद्र सिंह लाड्डी ने कहा कि पंजाब के लोग बहुत क्रांतिकारी हैं। सभी मूवमेंट पंजाब से ही शुरू हुई। पंजाबी हमेशा बदलाव चाहता है। पंजाब में हमेशा अकाली दल व कांग्रेस ही राज करती आई है। बहुत बार जनता ने उन्हें मौका दिया, लेकिन फिर भी वे आशाओं पर खरा नहीं उतरे। जब आम आदमी पार्टी की हवा पहली बार में पंजाब में चली तो यहां लोगों ने आप को राज में लाने का मन बना लिया। पंजाब ने भारत को संदेश दिया है कि पंजाब ने बदलाव कर दिया है, अब देश की बारी है। उन्होंने कहा कि यह पहली सरकार होगी जिसने सबसे कम समय में 40 हजार से ज्यादा नौकरियां दी हैं, पहले नौकरियों में भाई भतीजावाद हमेशा हावी रहा। 40 हजार नौकरियों पर एक भी अपील हाईकोर्ट में नहीं हुई। खेलों में भी पंजाब लगातार आगे आ रहा है और खेलों का कल्चर दोबारा पंजाब में लाया जा रहा है। युवाओं को नशे से दूर करना, खेलों की तरफ ले जाना और रोजगार देना ही आम आदमी पार्टी सरकार का लक्ष्य है। पंजाब में 650 मोहल्ला क्लीनिक शुरू कर दिए गए हैं। सीएम भगवंत मान ने कल ही अनाऊंस किया है कि 27 तारीख से अस्पताल में कोई भी दवा बाहर की नहीं लिखी जाएगी और हर दवा अस्पताल में दी जाएगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को जब नौकरी मिलेगी तो वे न तो नशे में जाएंगे न ही बाहर की तरफ रुख करेंगे। विधायक लाड्डी ने कहा कि पहले के लीडरों ने युवाओं पर नशे में संलिप्त होने की बातें कहीं, लेकिन युवाओं ने जो बाहर जाकर बड़े पद लिए, जो बड़ी बड़ी जिम्मेवारियां निभाई, उसका कभी नाम नहीं लिया। नशे के जितने भी बड़े स्मगलर थे, वो पकड़े गए और जिन पर नशे का पर्चा हुआ, वो बाहर नहीं आया। पहले नशे के सौदागरों को बचाने के लिए लीडर ही आगे आ रहे थे। उन्होंने कहा कि मोगा जिला पंजाब के सेंटर में है। यहां क्राइम व अन्य आपराधिक घटनाएं होती रही हैं, लेकिन अब यहां कोई नेता, कार्यकर्ता या अधिकारी किसी क्रिमिनल के बचाव में आगे नहीं आता। एजुकेशन पर भी बेहतरीन काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनका हलका बहुत छोटा है, उनके ही हलके में 20 करोड़ की ग्र्रांट एजुकेशन के लिए दे दी है। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में भ्रष्टाचार बहुत ज्यादा था। आप सरकार भ्रष्टाचार अधिकारियों व पूर्व मंत्री-संतरियों पर भी कार्रवाई कर रही है। अपने मंत्री व विधायकों को भी नहीं बख्शा जा रहा है। यह पहली ऐसी सरकार है, जिसने अपने ही विधायक पर शिकंजा कसा। इस सरकार में जो भी गलत काम करता है, उस पर कार्रवाई की जाती है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब में 13 की 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव लडऩे को पूरी तरह तैयार है। हमें पूरा विश्वास है कि हम हर सीट को जीतेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी लोकप्रियता और हमारे द्वारा किए गए काम ही हमारी जीत को तय करेंगे। सरकार किसानों के लिए दालों पर एमएसपी देना शुरू कर दिया है, वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा करवा रही है, व्यापारियों पर इंस्पेक्टरी राज को खत्म कर दिया है। यहां पारदर्शिता के कारण अब बड़े -बड़े उद्योगपति पंजाब में इन्वेस्ट करने के लिए आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह पंजाब के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। ग्रामीण विकास फंड केंद्र को राज्य सरकारों को देना चाहिए, लेकिन 40 हजार करोड़ रुपये पंजाब का केंद्र की तरफ बकाया है, इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में अगले माह सुनवाई होनी है। सेशन बुलाने के लिए भी कोर्ट जाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने इन सब कार्यों के लिए अपनी इंकम बढ़ा दी है, अब पंजाब को इधर उधर देखने की जरूरत नहीं और पंजाब अपने दम पर तरक्की कर रहा है। अयोध्या मामले पर उन्होंने कहा कि धार्मिक दृष्टि से मंदिर बनना सही है, लेकिन इसका सारा क्रेडिट मोदी को नहीं देना चाहिए। धार्मिक मामलों का क्रेडिट नहीं लेना चाहिए।