फतेहाबाद। श्री संन्यास आश्रम मंदिर के 85वें वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित श्रीमद्भागवत पुराण कथा एवं सत्संग कार्यक्रम का मंगलवार को समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर युवा कांग्रेस नेता आनंदवीर सिंह गिलांखेड़ा, युवा समाजसेवी पियुष नारंग, महेश नागपाल, राकेश आहूजा, सुशील भाटिया, महेन्द्र मुटरेजा, अजय जुनेजा, हरबंस लाल गिल्होत्रा ने भाग लिया और संत-महात्माओं से आशीर्वाद लिया। मंदिर समिति के प्रधान राकेश नागपाल ने अतिथियों का स्वागत किया। संन्यास आश्रम मंदिर के वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष्य में श्रीमद्भागवत पुराण कथा 23 जनवरी को कलश यात्रा के साथ शुरू हुई थी। कार्यक्रम में वृंदावन से डॉ. स्वामी उमानंद जी महाराज द्वारा कथा एवं सत्संग कर गुरू महिमा का गुणगान किया। मंगलवार सुबह यज्ञ की पूर्णाहूति के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में मंच संचालन महेन्द्र मदान द्वारा किया गया। समापन कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर पहुंचे युवा कांग्रेस नेता आनंदवीर गिलांखेड़ा का समाजसेवी पियुष नारंग ने स्वागत किया। आनंदवीर गिलांखेड़ा ने कहा कि सत्संग और कथा के माध्यम से ही मनुष्य भगवान के चरणों में पहुंचता है। उन्होंने कहा कि आज मनुष्य अपने कामों में इतना व्यस्त हो चुका है कि उसके पास धार्मिक व सामाजिक कार्यों के लिए समय नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें अपने व्यस्त समय में से कुछ समय धार्मिक व सामाजिक कार्यों के लिए जरूर निकालना चाहिए। समय निकालकर श्रीमद्भागवत कथा का अध्ययन करना चाहिए और नि:स्वार्थ सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर मंदिर प्रबंधक कमेटी व समस्त श्रद्धालुओं को बधाई दी। अंत में मंदिर प्रबंधक कमेटी द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के संरक्षक परमानंद मदान, कैशियर नंदलाल वधवा, सचिव जितेन्द्र रवि सरदाना, पूर्व प्रधान अशोक नारंग, नंदलाल रहेजा, धर्मवीर बजाज, लेखराज नारंग, कृष्ण नागपाल, सुरेन्द्र नारंग, हेमंत जग्गा, संजय गिल्होत्रा, मनोज नारंग, राकेश चौधरी, अमित गांधी, अनिल मदान, महेन्द्र मदान, मुकेश नारंग सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भण्डारे में प्रसाद भी ग्रहण किया।