फतेहाबाद: गांव से शहरी सीमा में शामिल की गई कॉलोनियों के हालात जनसुविधाओं के मामले में लगातार बद् से बद्तर हो रहे हैं। इस कड़ी में बिघड़ रोड स्थित हरनाम कॉलोनी-स्वामी नगर के एक बड़े हिस्से की आबादी में गंदे पानी ने तलाब का रूप लेना शुरू कर दिया है। नप पार्षदों, अधिकारियों और नेताओं की समाधान के प्रति बेरूखी से आहत प्रभावित क्षेत्र के लोगों ने मंगलवार सुबह सामाजिक कार्यकर्ता हरदीप सिंह से समस्या निदान में सहयोग मांगा। इसके बाद मौके पर पहुंचे हरदीप सिंह ने समस्या प्रभावित क्षेत्र का मुआयना करने उपरांत लोगों की सहमति से निर्णय लिया कि अगले दस दिन में समस्या हल करने बाबत कोई ठोस कदम न उठाया गया तो स्थानीय विधायक और डीसी कार्यालय के समक्ष धरना दिया जाएगा। बड़ी संख्या में रोष प्रकट करने के लिए एकत्रित हुई महिलाओं, पुरूषों ने बताया कि जब से उनकी कॉलोनियों को शहरी सीमा में शामिल किया गया है, तब से वे पूरी तरह से समस्याओं के जाल में फंसे हुए हैं। सफाई व्यवस्था और गंदे पानी की निकासी उनके जी का जंजाल बनी हुई है। हालात यह हो चुके हैं कि गंदा पानी उनके घरों के चारों तरफ फैल गया है, जिससे उनका घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। इतना ही नहीं सभी ने जैसे-तैसे पाई-पाई जोड़कर नए मकान बनाए हुए हैं, उनकी नींव इस गंदे पानी की वजह से लगातार कमजोर हो रही है। मकान गिरने का भय सताने लगा है। स्थानीय पार्षदों, विभाग के अधिकारियों और सत्तापक्ष नेताओं को अनेक बार समाधान के लिए गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। सामाजिक कार्यकर्ता हरदीप सिंह ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में जल निकासी समस्या के लिए वे बीते दो वर्ष से आवाज उठा रहे हैं। हंस कॉलोनी में जनशक्ति की एकजुट आवाज का थोड़ा बहुत असर दिखा है। लेकिन स्वामी नगर-हरनाम कॉलोनी में समस्या जस की तस बनी हुई है। उन्हें समाधान में सहयोग के लिए स्थानीय लोगों ने अपील की थी। हरदीप सिंह ने कहा कि यदि अगले दस दिन में नगर परिषद, पब्लिक हेल्थ और स्थानीय विधायक ने इस क्षेत्र की सबसे बड़ी जनसमस्या के निदान की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो वे उनके कार्यालय के बाहर धरना देंगे।