फतेहाबाद: किसानों के दिल्ली कूच के बीच आज पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति की बैठक जीटी रोड स्थित जाट धर्मशाला में हुई। बैठक की अध्यक्षता पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनदीप नथवान ने की। बैठक में किसान आंदोलन को लेकर मंथन किया गया। वहीं बैठक खत्म होने के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए मनदीप नथवान ने शंभू बार्डर पर पुलिस द्वारा किसानों पर किए गए लाठीचार्ज व आंसू गैस छोड़े जाने की कड़ी निंदा की और ऐलान किया कि पुलिस की बर्बरता के खिलाफ कल पूरे प्रदेश टोल नाकों को 12 से 3 तक फ्री कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उनका संगठन किसानों पर हुए बल प्रयोग की भत्र्सना करता है। मनदीप नथवान ने कहा कि किसान शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे है लेकिन हरियाणा की भाजपा सरकार किसानों के साथ तानाशाही रवैया अपना रही है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि इंटरनेट बंद, बार्डर के आर-पार आवाजाही पर रोक, किसान नेताओं के घरों में दबिश देकर सरकार ने अपना मंशा साफ कर दी है कि उसका बातचीत और लोकतंत्र में कोई विश्वास नहीं है। किसानों के आंदोलन में शामिल होने बारे मनदीप नथवान ने कहा कि उनका संगठन संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़ा है, यदि एसकेएम आंदोलन में शामिल होने की कॉल देगा तो उनका संगठन हजारों ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली की ओर कूच करेगा। किसान नेता ने ऐलान किया कि वह किसानों के भारत बंद का समर्थन करते है और कल 12 से 3 बजे तक प्रदेश के सभी टोल नाकों को फ्री कर देंगे। उन्होंने हरियाणा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिस प्रकार से पंजाब व हरियाणा बार्डर पर पुलिस ने बैरिकेडिंग की है ऐसी बैरिकेडिंग तो अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर होती है। सरकार ने पंजाब व हरियाणा के बार्डर को इंटरनेशनल बार्डर बना दिया और किसानों पर अत्याचार कर रही है। मनदीप नथवान हरियाणा पुलिस पर जमकर बरसे और पुलिस कार्रवाई को अमानवीय करार दिया। उन्होंने कहा कि किसानों की एमएसपी को कानूनी गारंटी की मांग जायज है और सरकार को उनकी मांग माननी चाहिए। बैठक में संदीप सिवाच, मनकीत उप्पल, सुरजीत उप्पल, हरविंद्र हिजरावां, कमल बराड़, ओमप्रकाश हसंगा, दलविंद्र सिंह, जोत संधू, जगदीश कुमार, निशान सिंह, कर्मजीत सिंह, सुरेश गढ़वाल, समुद्र सिंह आदि किसान नेता शामिल हुए।