फतेहाबाद: लेखराज मैमोरियल स्कूल में शनिवार वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा प्री-नर्सरी से पाँचवी तक के सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी | कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई | जहां एक तरफ छात्राओं ने राजस्थानी, पंजाबी और हरियाणवी नृत्यों की भव्य प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया, वहीं दूसरी तरफ कुछ छात्रों ने अपनी लघु नाटिका के माध्यम से सामाजिक बुराइयों पर प्रकाश डाला | छोटे-छोटे बच्चों ने फैंसी ड्रेस के माध्यम से पर्यावरण सरंक्षण, फास्ट फूड के दुष्प्रभाव और सामाजिक बुराइयों से दूर रहने का संदेश दिया | कक्षा एल.के.जी. व यू.के.जी. के नन्हें-नन्हें छात्रों ने अपने भजन व नृत्य प्रस्तुति द्वारा राम आए हैं – आए हैं राम आए हैं गाकर अपनी खुशी व्यक्त की | बच्चों के राजस्थानी नृत्य और पंजाबी गिद्धे ने धूम मचाते हुए कार्यक्रम की शोभा में चार चाँद लगा दिए | कार्यक्रम के अंत में स्कूल संचालक अंशुल तनेजा ने बताया कि किताबी ज्ञान के साथ-साथ बच्चों के चहुँमुखी विकास के लिए इस तरह की गतिविधियाँ भी बहुत जरूरी हैं | कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी अभिभावकों, अतिथिगणों व स्कूल स्टाफ को बधाई दी व सभी प्रतिभागी छात्रों को स्मृति चिह्न देकर आगामी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया