फतेहाबाद। आयुष विभाग की ओर से राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय/आयुष हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर, धांगड़ में आयुष ग्राम के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 98 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस दौरान गर्भवती महिलाओं की चिकित्सा विशेष रूप से की गई। सभी रोगियों को निशुल्क आयुर्वेदिक औषधियां दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को योग एवं प्राणायाम भी करवाया गया तथा प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किया। उपस्थित नागरिकों को मौसम के बदलाव के कारण हो रही बीमारियों से बचाव तथा ऋतु परिवर्तन के दौरान किये जाने वाले रहन-सहन व खान-पान के बारे में तथा बसंत ऋतुचर्या के बारे में बताया गया।