फतेहाबाद: सामाजिक कार्यकर्ता हरदीप सिंह ने जेल मंत्री द्वारा फतेहाबाद में जेल बनाए जाने की मांग को लोगों की बरसों पुरानी मांग बजाए जाने के ब्यान को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय विधायक के उस ब्यान की भी निंदा की जिसमें उन्होंने कहा कि फतेहाबाद में जेल बनने से क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा। सामाजिक कार्यकर्ता हरदीप सिंह ने कहा कि फतेहाबाद जिला मुख्यालय होने के बावजूद बरसों से विकास के मामले में उन सुविधाओं से वंचित है, जो सही मायने में जिला मुख्यालय में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद में जेल बनाया जाना यहां के लोगों की कभी प्रमुख मांग नहीं रही है। यदि यहां के लोगों की बरसों पुरानी कोई मांग रही है तो वह जिला मुख्यालय में कोई औद्योगिक इंडस्ट्री, विश्व विद्यालय, मेडीकल काॅलेज, रेलवे लाइन रही है। लेकिन इन बरसों पुरानी इन मांगों को हर चुनाव में सभी राजनीतिक दल केवल चुनावी वायदों तक समेटते रहे हैं। प्रदेश में पहली बार भाजपा सरकार बनने पर मुख्यमंत्री ने फतेहाबाद जिला मुख्यालय में मेडीकल काॅलेज बनाए जाने की घोषणा की थी। लेकिन दस साल बीत जाने के बाद जिला मुख्यालय की बजाय उसे पंजाब सीमा से सटे टोहाना क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया गया। इसी प्रकार बरसों से मांग उठती रही है कि यहां कोई बड़ा औद्योगिक प्लांट लगाया जाए ताकि क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा हों। युवाओं को काम की तलाश में अपने घर-परिवार छोड़ दिल्ली जैसे बड़े शहरों में न जाना पड़े। लेकिन यह मांग भी बरसों से चुनावी वायदों में ही शामिल है। फतेहाबाद का भविष्य कहा जाने वाला युवा उच्च स्तर की पढ़ाई करने के लिए हिसार-सिरसा या रोहतक-कुरूक्षेत्र जा रहा है, क्योंकि बरसों से फतेहाबाद मुख्यालय पर विश्व विद्यालय की मांग नेताओं की घोषणाओं से बाहर नहीं निकल रही। ऐसे में जेल मंत्री का फतेहाबाद को जेल दिए जाने को बरसों पुरानी मांग पूरा किए जाने का ब्यान देना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि वे लोकसभा चुनाव व विधानसभा चुनाव में हमेशा की तरह सभी राजनीतिक दलों से फतेहाबाद में उपरोक्त बड़े प्रोजेक्ट लगाए जाने की मांग करेंगे।