ग्रुप-डी में चयनित अभ्यर्थियों की मेडिकल के लिए लगी लाइन फतेहाबाद/राज डाबला: नागरिक अस्पताल में ग्रुप डी में चयनित अभ्यर्थियों के लिए मेडिकल आज भारी भीड़ रही। कागजात पर हस्ताक्षर कराने में युवाओं में तत्परता देखने को मिली। वहीं मेडिकल करवाने के लिए गु्रप डी में चयनित युवतियों की संख्या भी अ’छी खासी रही। गौरतलब है कि ग्रुप डी की भर्ती में फतेहाबाद जिले से काफी संख्या में युवक-युवतियों का चयन हुआ है। आज अभ्यर्थी नियुक्ति से पहले मेडिकल कराने नागरिक अस्पताल में पहुंचे। सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर दिनभर भीड़ रही और मेडिकल के लिए फाइल तैयार कराने व रसीद कटवाने के लिए अभ्यर्थी में काफी जल्दबाजी देखने को मिली। उल्लेखनीय है कि मेडिकल के लिए फाइल पर अलग-अलग रोग से संबंधित विशेषज्ञ डॉक्टर जांच के बाद हस्ताक्षर होते है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से ग्रुप-डी का परिणाम जारी करने के बाद सरकारी आदेशों पर छुट्टी के बावजूद नागरिक अस्पताल खुला रहा। नागरिक अस्पताल में लैब, एक्स-रे, ईसीजी केंद्र तक के कर्मचारी ड्यूटी पर रहे। बता दें कि शुक्रवार को भी गु्रप डी में चयनित अभ्यर्थी नागरिक अस्पताल पहुंचे थे मगर अभ्यर्थियों की सूची नहीं आने के कारण शुक्रवार को मेडिकल प्रक्रिया या वेरिफिकेशन संबंधी कामकाज नहीं हो सका था। देर शाम चयनित अभ्यर्थियों की सूची आने को बाद आज मेडिकल करवाने के लिए नागरिक अस्पताल में गु्रप डी में चयनित अभ्यर्थियों का हुजुम उमड पड़ा। वहीं सीएमओ के निर्देश पर जिला नागरिक अस्पताल में छाती रोग विशेषज्ञ, ईएनटी स्पेशलिस्ट, नेत्र रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ के अलावा लैब, एक्स-रे, ईसीजी केंद्र के कर्मचारियों को छुट्टी के दिन भी तैनात रहे।