फतेहाबाद। मनोहर मैमोरियल पीजी कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। ‘नवरचना 2024-मैं आज की नारी हूं’ शीर्षक के तहत आयोजित कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण को लेकर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा से रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ. दीप्ति धर्मानी ने भाग लिया वहीं विशिष्ट अतिथि एमएम एजुकेशन सोसायटी की सदस्य व प्रमुख समाजसेवी रमिता बत्रा, सीडीएलयू सिरसा से महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. संजू बाला व इन्नरव्हील क्लब फतेहाबाद की प्रधान डिम्पल तनेजा व उषा दहिया ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एमएम एजुकेशन सोसायटी के प्रधान राजीव बत्रा ने की। प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। महिला सैल व यूथ रेडक्रास इंचार्ज डॉ. मिनाक्षी कोहली और लिटरेसी एंड फाइन आर्ट कोर्डिनेटर ज्योति नागपाल की देखरेख में पूरे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा जहां शानदार सांस्कृतिक प्रोग्राम की प्रस्तुति दी गई वहीं पोस्टर प्रतियोगिता में विद्यार्थियों द्वारा महिला सशक्तिकरण का संदेश देते हुए विभिन्न प्रकार के पोस्टर प्रदर्शित किए गए। फैशन डिजाइनिंग विभाग की छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के खाने-पीने के अलावा मेहन्दी व नेल आर्ट के स्टाल भी लगाए गए। छात्राओं के लिए व्यक्तित्व विकास को लेकर विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। छात्राओं की प्रतिभा की सराहना करते हुए रमिता बत्रा ने कहा कि उनके बुजुर्गों द्वारा लगाया गया एमएम कॉलेज रूपी पौधा आज एक वट वृक्ष का रूप ले चुका है। इस कॉलेज के विद्यार्थियों ने देशभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने कहा कि आज हर महिला सशक्त है, वह समाज को नई दिशा दे रही है। आज आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, खेल और राजनीति हर क्षेत्र महिलाओं की उपलब्धियों से भरा हुआ है। मुख्यातिथि डॉ. दीप्ति धर्मानी ने कहा कि देश के विकास में आज नारी शक्ति का अहम योगदान है। डॉ. संजू बाला ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का खास मकसद समाज में महिलाओं को बराबरी का हक दिलाना, महिला सशक्तिकरण पर जोर देना है। साथ ही किसी भी क्षेत्र में महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव को रोकने के मकसद से इस दिवस को मनाया जाता है। डिम्पल तनेजा ने कहा कि आज महिलाओं ने अपने आप को साबित करके दिखाया है। आज महिलाओं की स्थिति बेहतर है, मगर अभी भी महिलाओं के लिए काफी काम किया जाना बाकी है। बहुत से परिवर्तनों के बावजूद आज भी महिलाओं को संघर्ष करना पड़ता है। आज समाज को पुरूष प्रधानता के विचार को छोडक़र नारी के प्रति समानता की भावना को बढ़ावा देना चाहिए। इस अवसर पर अंजू बत्रा, डिम्पल तनेजा, नगरपरिषद उपप्रधान सविता टुटेजा, रेणु नारंग, मंजू मेहता, संजना चौधरी, एमडी रावल, कुशला आर्या, रिचा बत्रा, साहिबा बत्रा, पूनम पाहवा, विभा मेहता, रेणुका बत्रा, प्राची बत्रा, नीलम बत्रा, आरती जिंदल, अंजू सिंगला, आशा चौधरी, सुषमा चौधरी, सोनल तनेजा पवन रूखाया, सुदर्शन बत्रा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. भव्या मुखी द्वारा किया गया।