फतेहाबाद। आज गांव गोरखपुर में हुए सर्वजातीय सम्मेलन में 80 से अधिक गांव की खाप पंचायतों के प्रतिनिधियों और अन्य प्रबुद्ध जन ने भाग लिया।इस मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ वीरेंद्र सिंह सिवाच ने कहा कि आज हम एक बहुत ही संवेदनहीन समाज की ओर बढ़ रहे हैं,जहां सामाजिक बुराइयां और कुरीतियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। अपने संबोधन में उन्होंने कहा आज युवा नशे की ओर बढ़ रहा है।आज नशे ने पूरे प्रदेश के युवाओं को अपनी चपेट में ले लिया है, खासकर फतेहाबाद जिले में पिछले कई सालों से नशे ने बड़ी तेजी से अपने पांव पसारे है। उन्होंने कहा कि नशा न केवल युवाओं की पूरी जिंदगी को तबाह कर देता है बल्कि उसके पूरे परिवार को इसका नुकसान भुगतना पड़ता है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ वीरेंद्र सिंह सिवाच ने कहा कि आजकल शादियों में डीजे का प्रचलन आम लोगों के जीवन में खलल डाल रहा है और ऐसे अवसरों पर शराब का सेवन और अन्य नशों का प्रभाव बढ़ता ही जा रहा है। लोग शादियों में शराब पीकर डीजे पर हर्ष फायरिंग में जान गवा रहे हैं। दहेज जैसी कुप्रथा कम होने का नाम नहीं ले रही है और इस की वजह से अनेको बेटियों को शादी के बाद अपनी जान भी गंवानी पड़ती है। लड़कियों के जन्म को परिवार में अभिशाप के रूप में देख देखा जाता है जोकि बहुत ही निंदनीय है। आज 3 साल की बच्चों से लेकर 70 वर्ष की महिला के साथ बलात्कार जैसी घिनौनी घटना बढ़ रही है जिसकी वजह से लोग अपने घर में कन्या का आगमन नहीं चाहते। हमारे समाज में संस्कार आज निम्न स्तर पर है नैतिकता तो कहीं गुम सी हो गई है। डॉ वीरेंद्र सिंह सिवाच ने कहा कि मृत्यु भोज पर बोलते हुए उन्होंने कहा यह तो बंद ही होना चाहिए।इसकी बजाय गौशालाओं में दान की प्रवृत्ति को बढ़ावा देना चाहिए ताकि हम अपने गौ माता की रक्षा कर सकें। उन्होंने कहा की हमें जीव जंतुओं और पेड़ों को भी बचाना होगा और ज्यादा से ज्यादा पेड़ उगाने होंगे,नहीं तो प्रकृति अपना उग्र रूप दिखाएंगे तो जीना मुहाल कर देगी। जल नहीं तो कल नहीं इसलिए हमें जल का संरक्षण भी करना होगा डॉ वीरेंद्र सिंह सिवाच ने कहा कि सबसे बड़ा अभिशाप जात-पात का है और आज राजनीति ने धर्म और जात पात को अपना हथियार बना लिया है जिससे सामाजिक ताना-बाना छिन्न-भिन्न हो रहा है और यदि समाज टूटेगा तो देश भी कमजोर होगा। इस मौके पर पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया,जग्गा जैलदार,बलविंदर सिंह कैरो,अनीता कुंडू,सोनिया दुहन,रिमन नैन,सूबे सिंह समैण ,नवीन जयहिंद, मनदीप योगी, जसमेर सिंह,जिला पार्षद जगबीर नंबरदार,संजय शर्मा,सुनील शर्मा,सुशील शर्मा व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे