फतेहाबाद। विद्यार्थियों को बैकिंग प्रणाली के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है। इसी उद्देश्य से बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा हुडा सैक्टर 3 स्थित प्राइमरी स्कूल में वित्तीय साक्षरता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे महेन्द्र धारनिया एडवोकेट, बैंक ऑफ बड़ौदा के सीनियर मैनेजर सुनील कुमार, मैनेजर प्रीति शर्मा ने विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता से अवगत करवाया। स्कूल प्रिंसीपल द्वारा अतिथियों का विद्यालय में पहुंचने पर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को बताया गया कि बैंक में किस प्रकार से लेन-देन किया जाता है। कैसे हम बैंक में अपना खाता खोल सकते हैं और अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते है। बैंक अधिकारियों ने बताया कि वे अपनी मातृभाषा हिन्दी में भी बैंकों में जाकर लेन-देन कर सकते हैं। इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन विद्यार्थियों को बैंक प्रबंधन द्वारा सम्मानित भी किया गया। महेन्द्र धारनियां एडवोकेट ने बताया कि आज के बच्चे कल का भविष्य हैं। अगर हम शुरू से उन्हें इस प्रकार की जानकारी देंगे तो आगे चलकर ऐसी जानकारियां भविष्य निर्माण में अहम साबित हो सकती है। इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा से महेन्द्र मोंगा, स्कूल स्टाफ सदस्यों के अलावा विद्यार्थियों के अभिभावक भी मौजूद रहे।