फतेहाबाद। गांव बरसीन में श्री गुरू जम्भेश्वर मंदिर का शुक्रवार को धूमधाम से उद्घाटन किया गया। गौऋषि महंत स्वामी राजेन्द्रानंद जी महाराज के सानिध्य में आयोजित उद्घाटन समारोह में अतिथि के तौर पर फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम, सामाजिक संगठन स्वास्तिक के अध्यक्ष एवं फतेहाबाद विधानसभा चुनाव प्रत्याशी अनिल ज्याणी, जिला परिषद फतेहाबाद की चेयरमैन सुमन खिचड़, सुभाष खिचड़, गांव बरसीन के सरपंच विकास कम्बोज व पूर्व सरपंच रोशन लाल कम्बोज ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गुरू जम्भेश्वर मंदिर बरसीन के प्रधान छोटूराम खिचड़ ने की। स्वामी राजेन्द्रानंद जी द्वारा पूजा अर्चना के साथ मंदिर का उद्घाटन किया गया। अतिथियों द्वारा मंदिर में कलश स्थापना की गई। वहीं इससे पूर्व वीरवार रात को मंदिर परिसर में जागरण का भी आयोजन किया गया।
गुरू जम्भेश्वर मंदिर के उद्घाटन अवसर पर ग्रामवासियों को बधाई देते हुए अनिल ज्याणी ने कहा कि गुरू जम्भेश्वर भगवान छुआछूत, जात-पात, स्त्री-पुरूष में भेदभाव, पेड़ पौधों की कटाई, जीव हत्या एवं किसी भी प्रकार के नशे की प्रवृति जैसी सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने का उपदेश दिए हैं। हमें गुरू जम्भेश्वर भगवान की शिक्षाओं का अवश्य पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुरू जम्भेश्वर भगवान द्वारा बताए गए नियम किसी एक व्यक्ति, समाज, जाति या सम्प्रदाय के लिए नहीं है बल्कि ये पूरी मानवता के कल्याण के लिए है। अनिल ज्याणी ने स्वामी राजेन्द्रानंद जी महाराज से आशीर्वाद लिया। अंत में मंदिर प्रबंधक कमेटी द्वारा अतिथियों का सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर उग्रसैन भादू, हंसराज ढुकिया, सुरजीत ढुकिया लालवास, आत्माराम, विनोद कुमार, विनोद काकड़, रितिक मांझू खजूरी जाटी, पंचायत सदस्य, जिला पार्षद सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
गांव बरसीन में गुरू जम्भेश्वर मंदिर का हुआ भव्य उद्घाटन
Leave a comment