फतेहाबाद: स्कॉलर्स कान्वेंट स्कूल फतेहाबाद की छात्रा राधिका निझारा सुपुत्री मुकेश निझारा ने जेईई (मेन्स) की परीक्षा में 96.5 प्रतिशत अंक लेकर जेईई (एडवांस्ड) के लिए क्वालीफाई किया है। स्कूल के केवल चार छात्रों ने यह परीक्षा दी थी जिसमें राधिका ने यह उपलब्धि हासिल की है। इस अवसर पर राधिका के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें जि़ला शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस सम्मान समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई,स्कूल संरक्षक बनवारी लाल तनेजा,स्कूल प्रबंधक शैलेन भास्कर, प्रिंसिपल ‘योति तनेजा ,वाईस प्रिंसिपल डॉ भावना वशिष्ठ ने राधिका को स्मृति चिन्ह और 5100 रुपये की नकद राशि से सम्मानित किया। इस अवसर पर राधिका को पढ़ाने वाले सभी फैकल्टी मेंबर्स को भी मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। अपने सम्बोधन में जिला शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई ने राधिका,उसके माता पिता, उसे पढ़ाने वाले सभी फैकल्टी मेंबर्स और स्कूल मैनेजमेंट की मुक्त कंठ से सराहना की और कहा कि सिर्फ स्कूल में पढ़ते हुए ,बिना किसी एक्स्ट्रा कोचिंग से इस तरह का मुकाम हासिल करना गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया से दूरी बनाकर अपने लक्ष्य को पाने की अगर कोई ठान ले और उसे अ’छे पढ़ाने वाले मिल जाएँ तो छोटे शहर में रहकर भी सफलता हासिल की जा सकती है। स्कूल प्रबंधक शैलेन भास्कर और संरक्षक बनवारी लाल तनेजा ने कहा कि फतेहाबाद में स्कूल इंटीग्रेटेड कोचिंग की शुरुआत स्कॉलर्स कान्वेंट स्कूल ने तीन वर्ष पूर्व नौवीं कक्षा से की थी जिसका सुखद परिणाम अब इस सफलता के रूप में सामने आया है।