फतेहाबाद। सिरसा लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी कुमारी सैलजा के समर्थन में बिश्नोई समाज के दिग्गज नेताओं ने फतेहाबाद क्षेत्र में प्रचार अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं बिश्नोई समाज के वरिष्ठ नेता चन्द्रमोहन बिश्नोई 7 मई को कुमारी सैलजा के साथ दर्जनों गांवों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। यह जानकारी देते हुए स्वास्तिक एनजीओ के अध्यक्ष एवं बिश्नोई समाज को राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़ा रहे युवा नेता अनिल ज्याणी ने दी। उन्होंने बताया कि पूरा बिश्नोई समाज आज एकजुट होकर चन्द्रमोहन बिश्नोई की अगुवाई में इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी कुमारी सैलजा के साथ खड़ा है और जब तक सिरसा सीट से सैलजा रिकार्ड जीत हासिल नहीं करती, तब तक तन-मन-धन से उनके प्रचार में जुटा रहेगा। अनिल ज्याणी ने बताया कि चन्द्रमोहन बिश्नोई व कुमारी सैलजा 7 मई मंगलवार को गांव धांगड़ से अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत करेंगे। इसके बाद वे गांव एमपी रोही, बड़ोपल होते हुए फतेहाबाद कोर्ट में बार एसोसिएशन में वकीलों से भी रूबरू होंगे। यहां के बाद चन्द्रमोहन बिश्नोई व कुमारी सैलजा गांव सालमखेड़ा, धारनियां, चिन्दड़ होते हुए खाराखेड़ी पहुंचेंगे और ग्रामीण सभाओं को संबोधित करेंगे। युवा बिश्नोई नेता अनिल ज्याणी के अनुसार इन गांवों में समाज के लोगों द्वारा चन्द्रमोहन बिश्नोई व कुमारी सैलजा का जोरदार स्वागत किया जाएगा। दोपहर बाद चन्द्रमोहन बिश्नोई व कुमारी सैलजा का काफिला गांव कुम्हारिया, गोरखपुर, दहमान, नहला, बैजलपुर, ढाणी गोपाल, खासा पठाना होते हुए भूना शहर में पहुंचेगा जहां इंडिया गठबंधन के नेताओं द्वारा जनसभा को संबोधित किया जाएगा। अनिल ज्याणी ने बिश्नोई समाज के लोगों से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को वोटों की अपील करते हुए कहा कि भाजपा ने बिश्नोई समाज के साथ जो धोखा किया है, राजनीतिक दृष्टि से समाज को पीछे धकेलने का काम किया है, उसका बदला लेने के लिए समाज के लोगों को एकजुट होना होगा।