फतेहाबाद/जोइया: मेरा परिवार पहचान पत्र पोर्टल पर अब एक परिवार में शामिल दो भाई अपनी अपनी अलग अलग परिवार पहचान पत्र बनवा सकेंगे। बुधवार को मेरा परिवार पहचान पत्र पोर्टल पर अलग आईडी बनाने का ऑप्शन आ गया है लेकिन अभी पोर्टल पर अलग आईडी का पोर्टल खोला जाता है तो वहां एरर आता है। जानकारों के मुताबिक अभी फैमिली आईडी अलग करवाने की गाइडलाईन आना बाकी है। उल्लेखनीय है कि हरियाणा भर में ऐसे हजारों परिवार पिछले लंबे समय से अलग फैमिली आईडी बनाने की मांग कर रहे थे। दो तीन परिवारों एक ही फैमिली आईडी बनने से उनकी फैमिली इनकम 1.80 लाख से ‘यादा हो जाती थी। जिसकी वजह से उनके पात्र होते हुए भी गुलाबी व पीले कार्ड नहीं बन पाते थे। इसके साथ साथ उनको आयुष्मान योजना का लाभ नहीं मिलता था। एक घर में दो तीन भाई रहते है लेकिन वास्तव में वह अपना अलग परिवार चलाते है, पर उनकी फैमिली आईडी एक बन गई थी। अब फैमिली आईडी अलग बनाने वाले लोगों को सरकार की गाईडलाइन का इंतजार है। अब देखना यह है कि हरियाणा सरकार इस संबंध में गाईडलाइन कब जारी करती है।