फतेहाबाद। ‘हाथ बदलेगा हालात’ कांग्रेस के उक्त नारे के तहत हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चन्द्रमोहन बिश्नोई ने आज दल बल के साथ भूना से फतेहाबाद के बीच विभिन्न गांवों का दौरा कर सिरसा लोकसभा से इण्डिया गठबंधन से कांग्रेस की प्रत्याशी कुमारी शैलजा के पक्ष में जनता से वोटों की अपील की। गांवों में चन्द्र मोहन बिश्नोई का गांववासियों ने फूल मालाओं व पुष्प वर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया। भीषण गर्मी में भी गांवासियों का उत्साह चरम पर देखा गया। पूर्व उपमुख्यमंत्री चन्द्रमोहन बिश्नोई भूना से अपने दौरों की शुरूआत करते हुए गांव गोरखपुर, कालजहेड़ी, खजूरी जाटी, बालनवाली, एमपी रोही, ढ़ाणी माजरा, बरसीन, मताना, बीघड़, चबलामोरी, चिंदड़, खाराखेड़ी सहित अनेक गांवों जनसम्पर्क एवं जनसभाएं की। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, पूर्व विधायक कुलबीर बैनीवाल, सुभाष बिश्नोई, सुधीर धारनिया, भूपेन्द्र गंगवा, जुगलाल टुटेजा, विनित पूनिया चन्द्रमोहन पोटलिया, अनिल ज्याणी, दलबीर सिंह, सुरेश सरपंच कम्बोज, औम प्रकाश नड्डा, ईश्वर भुक्कर, चन्द्रभान मैहता, आप नेता सत्यवान जांगड़ा, राणा जोहल, यशपाल तनेजा, आनंद वीर गिलागेड़ा, पूर्व सरपंच चंद्रपाल, मंगतराम कई वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसी कड़ी में गांव खजूरी जाटी में आयोजित जनसभा में दर्जनों परिवारों ने कांग्रेस को समर्थन देते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री चन्द्रमोहन बिश्नोई के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थामा। जिसमें सुधीर धारनिया, प्रवीण धारनिया, शक्ति बिश्नोई, सीटू बिश्नोई, मांगेराम कैमरी वाले, ईश्वर गर्ग पहाड़ी, सुनील बिश्नोई, औम प्रकाश धारनिया, मा. सुभाष बिश्नोई, साफू राम, सूरजमल दहिया, राजेन्द्र सरपंच, रोहताश गोयल, बृजलाल बंसल, पवन धारनिया शामिल रहे। जनसभा को संबोधित करते हुए चन्द्र मोहन बिश्नोई ने कहा कि आज पूरे सिरसा लोकसभा क्षेत्र के कोने कोने में कांग्रेस व कुमारी शैलजा की जबरदस्त लहर चल रही है। जनता को पूरा रुझान कुमारी शैलजा की ओर है। पूरा बिश्नोई समाज एकमत होकर कुमारी शैलजा को विजयी बनाने के लिए तैयार है। सुभाष बिश्नोई ने कहा कि कुमारी शैलजा सिरसा लोकसभा से 3 लाख से अधिक वोटों के साथ जीत दर्ज करेंगी। यह चुनाव एक तरफा होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने बिश्नोई समाज के भूतपूर्व मुख्यमंत्री चौ. भजनलाल बिश्नोई के बारे में जो आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उससे पूरे बिश्नोई समाज में गहरा रोष है। भाजपा के ऐसे वरिष्ठ नेता जो सत्ता के मद में अपने अपने शब्दों पर लगाम नहीं लगा पाते, उन्हें पूरा बिश्नोई समाज व आम जनता मिलकर वोट की चोट से सबक सिखाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि अब केन्द्र व प्रदेश में भाजपा का सूपड़ा साफ होने वाला है। भाजपा के नेताओं ने भी अपना बोरिया बिस्तरा समेटना शुरू कर दिया है, क्योंकि कहीं ना कहीं भाजपा के नेताओं को भी पता है कि यह उनकी सरकार का अंतिम समय चल रहा है। उन्होंने कहा कि कुमारी शैलजा कांग्रेस की न्याय की गारंटी लेकर जनता के बीच में आई हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से जनता को मोह भंग हो चुका है। सिरसा लोकसभा की जनता के लिए कुमारी शैलजा और कांग्रेस सरकार मसीहा साबित होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों को एमएसपी की गारंटी कानून, कर्ज माफी का लाभ मिलेगा। गरीब तबके के लोगों को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त ईलाज दिया जाएगा। महिलाओं को प्रति वर्ष एक लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी। पेंशन में वृद्धि की जाएगी। इसके अलावा आमजन को पोर्टल की समस्याओं से मुक्ति दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि ने कहा कि भाजपा सरकार ने गलत नीतियों को लागू कर पूरे देश के लोगों को ठगा है। मोदी सरकार ने हर वर्ग को लोगों को रोने के लिए विवश कर दिया है। मगर अब समय बदल रहा है, देश में लोग भी बदलाव चाहते हैं, लोकतंत्र में मतदाता बड़ी शक्ति होती है। पूरे देश में कांग्रेस की जबरदस्त लहर चल रही है और लोग वोट की चोट से मोदी सरकार को बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना चुके हैं।