सिरसा। जननायक जनता पार्टी के सिरसा संसदीय सीट से प्रत्याशी रमेश खटक शुक्रवार को डबवाली हलका के विभिन्न गांवों में पहुंचे और अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। डबवाली हलके के गांव ओढ़ां, सालमखेड़ा, चोरमार, किंगरा, मलिकपुरा,जंडवाला जाटान, टप्पी, मिठड़ी, खुइयां मलकाना, दीवानखेड़ा, सावंतखेड़ा, नीलियांवाली, पन्नीवाला रुलदू, हबुआना, मांगेआना व डबवाली शहर में विशाल जनसभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला के कुशल मार्गदर्शन में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला ने हरियाणा के उत्तरोत्तर विकास के लिए अनेक क्रांतिकारी कदम उठाए। इन कदमों का ही परिणाम है कि प्रदेश में महिलाओं, युवाओं, गरीबों व किसानों सहित सभी वर्गों का पूर्ण विकास हुआ है। जेजेपी प्रत्याशी रमेश खटक ने ग्रामीणों से सिरसा संसदीय क्षेत्र के समुचित विकास के लिए जेजेपी को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जेजेपी को सफल बनाने पर वे सिरसा लोकसभा क्षेत्र को पूरे हरियाणा में सर्वाधिक विकसित क्षेत्र बनाने के लिए अपना शत प्रतिशत देंगे। वहीं जेजेपी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सर्वजीत सिंह मसीतां, युवा जेजेपी के जिलाध्यक्ष रणदीप सिंह मट्टदादू, डबवाली हलका प्रधान नरेंद्र बराड़, जगसीर सिंह एसजीपीसी मेंबर, मंजीत सिंह सरपंच,भीम सहारण सरपंच, सुखमंदर सिहाग, जगतार चोरमार, राजू सकताखेड़ा, गुरपाल सिंह गंगा, जगसीर सिंह जंडवाला जाटान व सोहन सिंह जंडवाला जाटान ने भी ग्रामीणों से रमेश खटक के समर्थन में वोटों की अपील की और उन्हें रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। ग्रामीणों ने भी जेजेपी प्रत्याशी रमेश खटक व अन्य तमाम पार्टी पदाधिकारियों को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया।